दिल्ली के द्वारका के उत्तम नगर इलाके में एक महिला और उसके प्रेमी द्वारा पति की हत्या करने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए 90 से ज्यादा मैसेजों ने महिला द्वरा पति की खौफनाक हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया है. महिला ने पति की हत्या करने से पहले प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया था. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. महिला और उसके प्रेमी के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सुष्मिता ने कथित तौर पर अपने घर पर करण को नींद की गोलियां देकर उसे नशीला पदार्थ दिया और उसके मरने का इंतजार किया. हालांकि, जब उसकी उम्मीद के मुताबिक मौत नहीं हुई, तो उसने राहुल को मैसेज करना शुरू कर दिया. सुष्मिता ने 12 जुलाई की रात करण के खाने में लगभग 15 नींद की गोलियां मिला दीं और बाद में राहुल को अपने पति को बिजली का झटका देने में मदद करने के लिए बुलाया.
हत्या के बाद सुष्मिता कथित तौर पर पास के अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण बेहोश हो गया है, जिसके बाद उन्हें उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया और मृत घोषित कर दिया गया. मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया. दोनों आरोपियों के बीच हुए संदेशों का विवरण साझा किया.
पहले दी थी नींद की गोलियांएक मैसेज में सुष्मिता ने लिखा कि मैं नींद की 15 गोलियां दे चुकी हूं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा, अब करंट ही देना पड़ेगा. वहीं राहुल ने सुष्मिता के मैसेज का रिप्लाई करते हुए कहा कि उसके हाथ-पैर टेप से बांध देना, फिर करंट लगाना. चैट में उनकी उस हताशा का भी खुलासा हुआ जब करण को गोलियों से मारने की उनकी पिछली कोशिश कामयाब नहीं हुई थी. सुष्मिता ने एक और मैसेज में लिखा था कि कितनी देर करंट लगाना पड़ेगा कि वो मारे.
कुछ चैट से यह भी पता चला है कि वे काफी समय से करण की हत्या की योजना बना रहे थे, क्योंकि उन्होंने पहले उसे यह देखने के लिए नशीला पदार्थ दिया था कि उसे बेहोश होने में कितना समय लगेगा. दोनों उसकी जान लेने के विभिन्न तरीकों पर विचार कर रहे थे. हम दोनों से पूछताछ कर रहे हैं. दोनों ने स्वीकार किया है कि वे कई हफ्तों से इसकी योजना बना रहे थे और पहले भी उसे मारने की कोशिश करने की बात कबूल की है.
पुलिस कर रही मामले की जांचपुलिस उपायुक्त अंकित कुमार सिंह ने कहा कि सुष्मिता और उसके कथित प्रेमी, जो करण के चाचा का बेटा है. करण के भाई द्वारा चैट एक्सेस करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें वे उसकी हत्या की योजना पर चर्चा कर रहे थे. करण के भाई ने पुलिस को बताया कि उसे सुष्मिता के व्यवहार और राहुल से उसकी नजदीकियों पर पहले से ही शक था.
इस बीच, आगे की जांच जारी है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर हत्या और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
You may also like
8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट! सरकार दे सकती है करोड़ों कर्मचारियों को जबरदस्त तोहफा
ग़ज़ा में इसराइल के इस आदेश से मची दहशत, बंधकों के परिवार वाले भी डरे
भाखड़ा नहर में गिरे किशोर का शव बरामद
मालगाड़ी के सामने स्टंट करनेवाले जोनपुर के दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
प्रेमी संग रंगरलियां मनाती पकड़ी गयी पत्नी! युवक की मौत के बाद ससुरालियों पर ज़हर देने का आरोप