Social Media Influencers : सोशल मीडिया पर इन दिनों रातों-रात हर कोई फेमस हो जाता है। डांस करके या अनोखा कुछ काम करके लोग लाखों व्यूज और फॉलोवर्स बना लेते है। लेकिन इसके पीछे का काला सच किसे भी नहीं पता होता है।
कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंन्सर्स (Social Media Influencers) अपने ही निजी वीडियो को वायरल करके फेमस हो जाते है और फिर फेमल होने के बाद लाखों की कमाई करते हैं। चलिए तो जानते हैं ऐसे ही तीन इन्फ्लुएंन्सर्स के बारे में जिन्होंने पैसों के लिए इस हथकंडे का इस्तेमाल किया।
सोना डेसोना डे मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर्स (Social Media Influencers) हैं और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह डांस वीडियो और रील बनाने के लिए जानी जाती है। वहीं एक बार उनका एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस एमएमएस वीडियो को लेकर दावा किया जाने लगा कि इसमें सोना डे नजर आ रही हैं।
हालांकि, सोना ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है। जिसकी वजह से रातों-रात सोना डे और ज्यादा मशहूर हो गई। फिलहाल, सोना डे एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। जिनके इंस्टाग्राम पर 9.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब चैनल पर 2.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
अंजली अरोड़ाफेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर्स (Social Media Influencers) अंजलि अरोड़ा ‘कच्चा बादाम’ पर डांस करके रातों-रात मशहूर हो गई थी। इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हालांकि उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
लेकिन एक बार उनका MMS वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने वीडियो को फर्जी बता दिया। लेकिन इस घटना के बाद अंजलि सोशल मीडिया की दुनिया में जाना-माना नाम बन गई और इंस्टाग्राम से लाखों कमाने लगी।
गुनगुन गुप्तागुनगुन गुप्ता एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) हैं। उनका एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। वीडियो लीक होने के बाद कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी जिनमें से एक यह भी थी कि गुनगुन गुप्ता ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, 19 साल की गुनगुन को लेकर उड़ाई जा रही ये सारी अफवाहें महज अफवाह ही साबित हुई। आपको बता दें कि गुनगुन के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर कर बैठे ऐसाˈ कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
यमुना का बढ़ता जलस्तर: नोएडा में बाढ़ का खतरा, सड़कों पर 100 से ज्यादा झुग्गियां बनीं