देहरादून: ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक होटल में कुछ दिनों पहले ही एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ अय्याशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। वहीं, अब इस मामले में एक ऐसा ट्विस्ट आया है कि जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।
गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी ने अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते उसे छोड़ दिया है, लेकिन अपनी जान बचने की तसल्ली भी है। दरअसल, शुभम चौधरी को जब कुछ समय पहले अपनी पत्नी के बदलते व्यवहार के कारण शक हुआ तो उसने जासूसी एजेंसी को उसके पीछे लगा दिया, तब उसकी पत्नी की बेवफाई का पर्दाफाश हुआ।
सतर्कता से बची जान
इंदौर के सोनम और राजा रघुवंशी प्रकरण को शायद ही कोई भूल पाया होगा। सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में हत्या कर दी थी, क्योंकि उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं हुई थी। ऐसा ही कुछ हाल गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी का भी हो सकता था, लेकिन शुभम की सतर्कता और जासूसों की मुस्तैदी ने शुभम की पत्नी की साजिश का खुलासा कर दिया।
1 अक्टूबर का मामला
बीती 1 अक्टूबर को सुबह 4:00 बजे के समय तपोवन स्थित एक होटल के कमरा नंबर-202 में अचानक हलचल हुई। यहां पर शुभम की पत्नी अपने प्रेमी के साथ ठहरी हुई थी। उसकी पत्नी भी सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल है और गुरुग्राम में ही एक कंपनी में नौकरी करती है। शुभम और पत्नी रहते तो एक साथ थे, लेकिन उनके बीच पति-पत्नी जैसा कोई संबंध नहीं था।
मोबाइल फोन चेक करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ
शुरुआत में उसकी पत्नी जब अलग-अलग बहाने बनाकर उससे शारीरिक संबंध बनाने को मना करती रही तो भी शुभम ने उस पर संदेह नहीं किया, लेकिन जब उसने अपनी पत्नी के व्यवहार में परिवर्तन महसूस किया तो उसे शक हुआ। इसी शक के चलते उसने एक दिन अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। तब उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक से लगातार बात कर रही थी और उन दोनों के बीच प्रेम संबंध है। इस दौरान शुभम ने जब उसकी ऑनलाइन शॉपिंग की डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसकी पत्नी ने कंडोम और हथौड़ा ऑनलाइन ऑर्डर किया था। इसके बाद शुभम चौकन्ना हो गया। तब उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।
पत्नी ने बनाया प्लान
उसको यह भी पता चला कि उसकी पत्नी का प्रेमी कई दिन से उसका पीछा भी कर रहा है। इसके बाद शुभम अलर्ट हो गया और उसने तियांजु इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जासूसी कंपनी से संपर्क किया। उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बारे में पता लगाने के लिए कहा। वहीं, उसकी पत्नी को भी लगा कि उसके पति शुभम को उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया है। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ गुरुग्राम से बाहर जाने की योजना बनाई।
प्रेमी के साथ मिली पत्नी
30 सितंबर को शुभम की पत्नी अपनी प्रेमी के साथ कार से ऋषिकेश आई और तपोवन स्थित होटल में ठहरी थी। इस दौरान जासूसी एजेंसी भी उसका पीछा करते हुए ऋषिकेश पहुंच गई और शुभम चौधरी को भी इस बारे में बता दिया। शुभम ने रात 10:30 बजे नजदीकी पुलिस चौकी से मदद मांगी, लेकिन उसी दौरान चौकी में कोई महिला पुलिसकर्मी उपस्थित न होने के कारण होटल के कमरे में जाने से मना कर दिया। जिसके बाद शुभम ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। इसके बाद सुबह 4 बजे करीब टिहरी के मुनि की रेती थाने की दारोगा लक्ष्मी पंत पुलिस टीम के साथ होटल पहुंची और कमरा नंबर 202 को खुलवाया तो वहां शुभम की पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। इस दौरान होटल में जमकर हंगामा भी हुआ।
पत्नी के प्रेमी ने युवक का पीछा करने की बात कबूली
उधर, जासूसी एजेंसी के निदेशक देवव्रत पुरी गोस्वामी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी जांच के दौरान उन्हें पता चला था कि प्रेमी कई दिनों से शुभम का पीछा कर रहा था। पुलिस पूछताछ के दौरान प्रेमी ने शुभम का पीछा करने के बात भी कबूली। वहीं, पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ने के बाद शुभम ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। शुभम वही अपनी पत्नी से सारे रिश्ते खत्म कर चला आया, लेकिन उसने अपनी पत्नी के विरुद्ध कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
पति ने नहीं दी कोई तहरीर
बताया जा रहा है कि शुभम की पत्नी का शादी से पहले से ही लंबे समय से अफेयर चल रहा था, लेकिन विजातीय होने के कारण उसकी प्रेमी से शादी नहीं हो पाई और जबरन शुभम के साथ शादी कर दी गई। मुनि की रेती कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि गुरुग्राम निवासी शुभम ने 30 सितंबर को डायल-112 को सूचना दी थी कि उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ तपोवन स्थित होटल में ठहरी हुई है। जिस पर महिला पुलिस को वहां भेजा गया। सूचना सही थी, लेकिन शुभम ने कोई तहरीर नहीं दी थी, जिस वजह से उसकी पत्नी और प्रेमी को छोड़ दिया गया।
You may also like
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स