रांची: झारखंड की राजधानी रांची के एक गांव में चोरी का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक चोर काली मंदिर में चोरी करने घुसा. मंदिर में घुसने के बाद जैसे वह सामान समेटने लगा उसे अचानक से नींद आ गई और वह वहीं सो गया. गांव वाले इसे मां काली का करिश्मा कह रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये महान चोर है कौन.
दरअसल, मामला झारखंड की राजधानी रांची टंकीसाई बड़ाजामदा स्थित मां काली और शीतला मंदिर की है. चोर मंदिर के अंदर नशे की हालत में आ घुसा. उसने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से पैसे निकाले और मां शीतला की प्रतिमा पर चढ़े सोने-चांदी के गहने उतार लिए. लेकिन जैसे ही वह चोरी कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तभी नशे और नींद की गोली के असर से उसकी हालत बिगड़ गई और उसे वहीं नींद आ गई.
गांव वालों ने मंदिर में चोर को सोते हुए पकड़ा
मंगलवार सुबह लोगों ने मंदिर का दरवाजा खुला देखा. उन्होंने एक आदमी को गहरी नींद में सोते हुए पाया. शक होने पर उन्होंने थैला खोला. उसमें मंदिर का सामान भरा हुआ था. यह देख गांव वालों के होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने तुरंत बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव को खबर दी.
मंदिर में चोरी करने गया तो आ गई नींद
पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें आरोपी का नाम वीर नायक है जो कि टंकीसाई का रहने वाला है. उसने अपने दोस्तों के साथ खूब शराब पी थी. फिर वह काली मंदिर में दीवार फांदकर घुसा था. तलाशी में मंदिर के दानपेटी से निकाले गए पैसे, सोने-चांदी के आभूषण और नींद की गोली टी-10 बरामद हुई. आरोपी का इरादा मंदिर में रखे चांदी के आभूषण और दानपेटी में जमा पैसे चुराने का था. हालांकि वह चोरी को अंजाम न दे सका. वहीं अब आस-पास के लोग इस बात को मां का चमत्कार कह रहे हैं.
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!