डायबिटीज (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो जीवनभर आपका पीछा नहीं छोड़ती है। यह एक प्रकार का मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है। यह आपके पूरे शरीर को प्रभावित करती है। इसमें पीड़ित शख्स के ब्लड में ग्लूकोज लेवल बहुत बढ़ जाता है। यह तब होता है जब अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है। इस बीमारी का इलाज पूरी तरह संभव नहीं है। लेकिन हम इसे कंट्रोल में रखकर एक हेल्थी लाइफ जी सकते हैं।
डायबिटीज रोगी अक्सर अपने शरीर के शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे मेडिसिन और डाइट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप इसके अलावा एक्यूप्रेशर प्रोसेस भी आजम सकते हैं। इसके लिए आपको रोजाना अपने पैरों के ये 3 प्वांइट्स को दबाना होगा। इससे आपकी डायबिटीज कंट्रोल में रहेगी।
पैर के इन हिस्सों को दबाकर कंट्रोल करे डायबिटीज
पहला पॉइंट: पैर के निचले भाग के अंदरूनी हिस्से में यह प्वाइंट मौजूद रहता है। पिंडली की हडि्यों व टखने की हडि्यों के उपर की 4 उंगलियों के बैक साइड में यह प्वाइंट मिलता है। इस पॉइंट पर हल्की उंगलियों से प्रेस करें। यहां घेरा बनाकर क्लॉकवाइज (घड़ी की सुई की दिशा में) 3 मिनट घुमाएं। ऐसा रोज दोनों पैरों में करे। यह विधि आपको कम से कम 8-12 हफ्ते तक करनी है। इससे आपकी किडनी, लीवर और प्लीहा से जुड़े विकार खत्म हो जाएंगे।
दूसरा पॉइंट: इस पॉइंट को आप पैर के निचले भाग के सामने की तरफ बाहरी मेलीलस से 4 इंच उपर की देख सकते हैं। इसे स्टमक-40 एक्यूप्रेशर पॉइंट कहा जाता है। इस पॉइंट को हल्के से दबाते हुए क्लॉकवाइज 3 मिनट तक उंगली घुमए। ऐसा रोज दोनों पैरों में करें। यह प्रोसेस आप लगभग 8-12 हफ्ते तक करें। ऐसा करने से आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ बाहर आसानी से निकल आएगा। आप बेहतर महसूस करेंगे।
तीसरा पॉइंट: इस पॉइंट को आप पैर के अंगूठे और उसके बगल की छोटी उंगली के मध्य में देख सकते हैं। इसे लीवर-3 प्रेशर भी कहा जाता है। इस पॉइंट को भी हल्के हल्के से दबाते हुए एंटी-क्लॉकवाइज (घड़ी की सुई की विपरीत दिशा) में घेरा बनाना है। इसे दोनों पैरों में 3 मिनट तक 8 से 12 सप्ताह तक करें। इससे आपका तनाव कम होगा। आपका दिमाग शांत रहेगा।
You may also like
महाराष्ट्र के जलगांव हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
ट्विंकल खन्ना ने किया 'तम्मा तम्मा' पर डांस, उड़ाया खुद का मजाक- 'माधुरी बनने की कोशिश में संजय दत्त जैसी लग रही हूं'
DRDO Guest House Manager Arrested : आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर जैसलमेर से गिरफ्तार
तेजस्वी यादव का आरोप: चुनाव आयोग BJP को दे रहा मतदाता धोखाधड़ी में साथ
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!