कर्नाटक के नेलमंगला में एक ऐसा दृश्य सबके सामने आया है जिसने सामाजिक एकता पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक मुस्लिम परिवार में शादी समारोह चल रहा था उस वक्त एक हिंदू शख्स वहां पहुंच गया जिसे लोगों ने खाने से उठने के लिए तक कह दिया.
इस दौरान एक अन्य शख्स ने इस बात का विरोध किया और जो शख्स से उठने के लिए कह रहा था उसी को खरी-खरी सुना दी. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नेलमंगला के राजू इस्लामपुर इलाके का बताया जा रहा है जहां पर एक मुस्लिम परिवार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था.
इस कार्यक्रम में लोग खाना खाने के लिए कतार में बैठे हुए थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यहां पर कई लोग बाजू में बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं. लेकिन, इसी दौरान वहां पर एक हिंदू व्यक्ति पहुंच गया. वह कथित तौर पर तिलक लगाए था.
रिश्तेदार ने दिया था न्योता
बताया जा रहा है कि हिंदू शख्स बिना बुलाए शादी समारोह में नहीं गया था, उसका दावा है कि उसे दुल्हन के रिश्तेदार ने न्योता दिया था जिसकी वजह से वह दावत में गया था. दावत के दौरान वह जब खाने की टेबल पर बैठा तो उसी दौरान वहां पर खाना परोस रहे शख्स ने उसके साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया. खाना परोस रहे शख्स ने कहा कि, ‘हम आपको भोजन नहीं देंगे, उठ जाओ.’ वह शख्स हिंदू है यह जानकारी सभी को थी. खाना परोसने वाले शख्स ने यह भी कहा कि, ‘हम हिंदुओं को खाना नहीं देंगे, यहां से उठ जाओ.’
दूसरे शख्स ने जताई आपत्ति
जब खाना परोसने वाला शख्स हिंदू शख्स का अपमान कर रहा था उस वक्त वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने उसके जमकर खरी-खोटी सुनाई और उसके व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की. मौके पर मौजूद अन्य शख्स ने कहा कि ऐसा मत करो. जो खाना खाने के लिए बैठे हैं उन्हें उठाना ठीक बात नहीं. उसने कहा कि यह पूरी तरह से अमानवीय है. उसने कड़े शब्दों में कहा कि अगर आपको हिंदू शख्स से इतनी समस्या है तो उन्हें बुलाना ही नहीं चाहिए था. उसने कहा कि हम भी आपके भाई-बहन हैं और बेकसूर हैं. इस तरह से खाने पर बुलाकर उठाना ठीक बात नहीं.
You may also like

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

महेश भट्ट के साथ काम नहीं करना चाहते थे शाहरुख, फोन पर होते थे झगड़े, करण जौहर ने उनसे कहा था- मेरे डैड मर जाएंगे

Murmura Ladoo Recipe : घर की रसोई में ऐसे बनाएं परफेक्ट मुरमुरा लड्डू, आसान स्टेप्स के साथ

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत की भारतीय टीम में हो सकती है वापसी

Bihar Election: मिथिला हाट के 36 व्यंजन और अमित शाह की डिनर डिप्लोमेसी, मधुबनी-सीतामढ़ी और सुपौल की 23 सीटों पर असर




