छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बड़ा ही अजीब आदमी सामने आया है, यहां एक शख्स ने 1-2 नहीं बल्कि 10-10 शादियां रचाई. लेकिन ऐसा हुआ कैसे ये बड़ा सवाल है. चलिए आपको बताते हैं ये अजब-गजब मामला आखिर है क्या.
दरअसल, धुला राम नाम का यह व्यक्ति जशपुर के सुलेसा गांव का रहने वाला है. घर बसाने की चाहत में उसने 10 साल में 9 बार शादियां की, लेकिन एक भी नहीं टिकी. हर बार पत्नी उसे छोड़कर चली गई. वो पत्नी पर शक करता, मारता पीटता. उसकी कोई भी शादी 6 महीने से ज्यादा नहीं टिकी. आखिरकार उसकी जिंदगी में 10वीं महिला आई. धुला राम 10वीं बार दूल्हा बना. लेकिन 10वीं पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे.
10वीं बीवी को उतारा मौत के घाट
तो हुआ ये कि, धुला राम और उसकी पत्नी एक शादी में गए थे. धुला राम को शक हुआ कि उसकी पत्नी ने शादी से चावल, खाना बनाने का तेल और एक साड़ी चुराई है. इस बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई. मामला इतना बढ़ा कि गुस्से में उसने अपनी 10वीं पत्नी की पत्थर से उसका सिर कुचल कर हत्या ही कर दी. यह घिनौना कृत्य उसने इसी साल अप्रैल में किया.
ऐसे आया सच सामने
बाद में धुलाराम ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए उसने जंगल में सूखी पत्तियों में लाश को छिपा दिया. करीब 4 दिनों तक लाश वहीं जंगल में ही सड़ती रही और बदबू आने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
You may also like

Cyclone Montha Live: चक्रवात मोंथा आज ले सकता है भयंकर रूप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 72 ट्रेनें रद्द

भोपाल में सूफ़ी सूफियाना में जश्न-ए-चराग़ाँ कार्यक्रम का आयोजन आज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज जलवायु परिवर्तन और सतत विकास वैचारिक संगोष्ठी में होंगे शामिल

अनूपपुर: छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रतियों ने की परिवार के सुख समृद्धि की कामना

अमेरिका और जापान ने ट्रेड और रेयर अर्थ डील पर किए हस्ताक्षर, ट्रंप ने क्या कहा?





