रात के ढाई बजे राजस्थान के गंगापुर में लूट की ऐसी वारदात हुई, जिसे जानकर खुद पुलिस भी सन्न रह गई. यहां 60 साल की बुजुर्ग महिला को दंपति सुनसान जगह ले गया. पत्नी ने बुजुर्ग महिला का मुंह दबाया. पति ने फिर आरी से महिला के पैर काट दिए. उसके बाद चांदी के कड़े लेकर दंपति फरार हो गया. सुबह राहगीरों को झाड़ियों से कराहने की आवाज आ रही थी. उन्होंने बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में देखा तो चीख निकल गई.
महिला के पैर कटे हुए थे. उनसे खून बह रहा था. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी दर्दनाक मंजर देख हैरान हो गई. मगर पांच घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी दंपति को अरेस्ट कर लिया.
आरोपियों का नाम राम अवतार और तनु उर्फ सोनिया है. दोनों पति पत्नी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में हैं. पुलिस ने बताया- आरोपी राम अवतार खेडा बाढ़ रामगढ़ का रहने वाला है. वो आदतन अपराधी है. एक महीने पहले ही वो जेल से छूटकर आया था. वृद्धा को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर होने के कारण उसके पैर नहीं जोड़े जा सके.
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि राम अवतार ने तनु के साथ पीड़िता कमला (60) निवासी सीतौड़ की ढाणी , बामनवास को मजदूरी का झांसा दिया और अपने किराए के कमरे पर ले गया. फिर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसकी पत्नी ने वृद्धा का मुंह दबाया और आरोपी ने पाइप काटने की आरी से वृद्धा के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए.
मौके पर पुलिस पहुंची और दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. वहीं बेचे गए कड़ों की राशि को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. सुनार की भूमिका की जानकारी की जा रही है.
रात भर तड़पती रही महिला
वारदात रात में करीब ढाई बजे हुई. सुबह आठ बजे के करीब ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को तड़पती हुई महिला दिखी तो उन्होंने फोटो वायरल किए. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. तब पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही सवाईमाधोपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. बहू सीता ने बताया कि जब आरोपी ने उसकी सास को लेकर नहीं पहुंचा तो उन्होंने तलाश करना शुरू कर दिया, लेकिन कोई पता नहीं चला. इस पर वह वापस गांव चली गई. वहां से लोगों को लेकर आए, तब शाम को सदर थाने में महिला के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
You may also like
कृषि क्षेत्र को नई दिशा: पीएम मोदी 35,440 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
तेजस्वी के नौकरी के वादों पर भाजपा का तंज, कहा- 'जनता को झूठ पर भरोसा नहीं'
मार्केट आउटलुक: बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, जानिए सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल
गैंगस्टर एक्ट में पूर्व सांसद धनंजय समेत तीन दोषमुक्त
करवाचौथ पर प्रेमिका को बुलाया घर, पत्नी के पकड़े हाथ…फिर लगवाई पिटाई