स्कोडा की ओर से पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई सब कॉम्पैक्ट SUV काइलैक (Skoda Kylaq) कंपनी के लिए ‘सोने का अंडा देने वाली मुर्गी’ साबित हुई है. काइलैक ने स्कोडा इंडिया की किस्मत को बदल दिया है. स्कोडा के लिए काइलैक इतनी लकी साबित हुई है कि पिछले सात महीनों में ब्रांड की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. काइलैक मार्केट में Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO और Tata Nexon जैसी गाड़ियों को टक्कर दे रही है.
स्कोडा काइलैक की डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू हुई थी. स्कोडा अब तक इसकी 27,091 यूनिट बेच चुकी है. मजेदार बता ये है कि यह बिक्री जनवरी-जुलाई 2025 के दौरान कंपनी की कुल 41,748 यूनिट की बिक्री का 65% हिस्सा है. काइलैक की बदौलत ने स्कोडा ने मार्च 2025 में रिकॉर्ड 7,422 गाड़ियां बेचीं, जो कंपनी अब तक सबसे ज्यादा मंथली सेल थी. काइलैक ने स्कोडा की बिक्री को 17,565 यूनिट से दोगुना करके 41,748 यूनिट तक पहुंचा दिया है.
स्कोडा काइलैक कीमत और माइलेजस्कोडा काइलैक के मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से 12.89 लाख रुपये तक है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 10.95 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये तक है.स्कोडा काइलैक में केवल एक ही इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल 1.0 TSI इंजन आता है, जो 114 bhp की पावर और 178 nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है. स्कोडा काइलैक का ऑटोमेटिक मॉडल 19.05 किमी प्रति लीटर और मैनुअल 19.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है.
Skoda Kylaq
स्कोडा काइलैक डिजाइन एंड फीचर्सस्कोडा काइलैक के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्प्लिट-हेडलाइट सेटअप, ऑल-ब्लैक ग्रिल और पीछे की तरफ चौड़ी काली पट्टी वाली टी-आकार की LED टेल लाइट्स के साथ एक “मॉडर्न सॉलिड” डिजाइन है. इसके अंदर डुअल-स्क्रीन सेटअप, मेटल एक्सेंट और टिकट होल्डर व वायरलेस चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं. इसके अंदर 5 लोगों के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है. साथ ही इसमें 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, एक स्पोर्टी स्पॉइलर और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं भी हैं.
You may also like
जालंधर के मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, सुरक्षित निकाले गए करीब 30 कर्मचारी
इस होटल में कमरा बुक करने पर मिलेगा 'रूसी पार्टनर' के साथ सोने का मौका! देने होंगे सिर्फ़ ₹4000
1971 युद्ध के दौरान हुए अत्याचारों के लिए माफी की मांग बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों के आड़े आएगी?
दिल्ली सीएम हमला केस : तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
इसराइली सेना प्रमुख ने कहा- हमास के साथ डील कर लेनी चाहिए