मॉडल टाउन क्षेत्र में व्यापारी द्वारा नौकरानी से दुष्कर्म मामला राष्ट्रीय महिला आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग में पहुंच गया है। दोनों आयोग ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसपी गंगाराम पूनिया ने इस मामले की जांच अब एएसपी कांची सिंघल को दे दी है। यह जांच तीसरी बार बदली गई है।
पहले सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज हुआ तो मॉडल टाउन चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद यह मामला कुछ दिन पहले ही महिला थाना में ट्रांसफर किया गया था। अब इस मामले की जांच एएसपी को दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत दिल्ली की एक एनजीओ ने आयोग में दी थी।
मॉडल टाउन के व्यापारी अनिल गुप्ता के घर पर दिल्ली की एजेंसी से झारखंड की एक महिला नौकरानी लगी थी। महिला का आरोप है कि 5 अगस्त को एजेंसी ने युवती को करनाल भेजा। आरोप है कि अकेली पाकर 14 अगस्त को कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और 22 अगस्त को उसने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपित अनिल गुप्ता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। वह अभी भी फरार है।
You may also like

गंगा में डूबे चंडीगढ़ के युवक का शव बरामद

दिल्लीः 78 फीसदी लोगों को प्रदूषण और GRAP को लेकर सरकारी सिस्टम पर भरोसा नहीं, सर्वे में खुलासा

दक्षिण कोरिया का नया कार्बन कटौती लक्ष्य : कंपनियों को पहले चुनौती, बाद में बड़ा लाभ मिलेगा

मॉरीशस स्थित FII के हिस्सेदारी खरीदते ही इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगा अपर सर्किट, बोनस शेयर और डिविडेंड भी देने वाली है कंपनी

निठारी हत्याकांड में सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत





