सीकर। राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर एक ऐसी है कि जिसने अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद शमशान को ही अपना घर बना लिया और बीते 15 साल से श्मशान में ही रह रही है। घर नहीं लौटी। हम बात कर रहे हैं कि राज कंवर की।
65 वर्षीय राज कंवर सीकर 65 वर्षीय राज कंवर सीकर की रहने वाली हैं। 15 साल पहले इन्होंने अपने इकलौते बेटे इंदर की मौत हो गई थी। मां को बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि सीकर के धर्माणा मोक्षधाम में बेटे के अंतिम संस्कार के बाद से वे घर ही नहीं लौटी।
पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद राज कंवर ने श्मशान को ही अपना घर मान लिया। अब वह धर्माणा मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को पानी पिलाती हैं। शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भी जुटाती है। इसके अलावा अन्य दिनों में पेड़-पौधों की देखभाव करती हैं।
You may also like
मेयर जैसल ने स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित किये लाइसेंस व परिचय पत्र
जेईई मेन सत्र-2 के नतीजे घोषित, 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल
'भरोसा कैसे करें?', उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन पर बोले मनसे प्रवक्ता
उज्जैन : महाकाल पहुंचीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा- 'बाबा की वजह से ही मिला अनुपमा का रोल'
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे में जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई : अनिल गोयल