ज़रा सोचिए, अगर किसी की सैलरी 26 लाख रुपये सालाना हो, तो उसकी ज़िंदगी कितनी शानदार होगी? बड़ी-सी गाड़ी, आलीशान घर, हर वीकेंड पार्टी… यही सब हमारे दिमाग में आता है, है न? लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स की कहानी वायरल हो गई है, जिसने इस सोच को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है।
इस शख्स ने जब अपनी 26 लाख की सैलरी का हिसाब-किताब लोगों के सामने रखा और अपनी परेशानियां गिनाईं, तो हर कोई हैरान रह गया। उसकी कहानी हम सभी को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या पैसा सच में सारी खुशियां खरीद सकता है?
क्या थी उस शख्स की शिकायत?
उसने बताया कि सुनने में तो 26 लाख का पैकेज बहुत बड़ा लगता है, लेकिन असलियत इससे कोसों दूर है। उसने अपनी महीने की सैलरी का जो ब्रेकडाउन दिया, वो कुछ ऐसा था:
उसने बताया कि महीने के आखिर में उसके हाथ में मुश्किल से कुछ हज़ार रुपये ही बचते हैं। उसे लगता है कि वह सिर्फ एक मशीन बनकर रह गया है, जो कमा तो बहुत रहा है, लेकिन ज़िंदगी को जी नहीं पा रहा।
यह कहानी उन हज़ारों-लाखों युवाओं की है जो बड़े शहरों में अच्छी सैलरी तो कमा रहे हैं, लेकिन बढ़ते खर्चों, टैक्स और जिम्मेदारियों के बोझ तले दबे हुए हैं। यह हमें सिखाता है कि सिर्फ सैलरी का आंकड़ा ही सब कुछ नहीं होता, असल में आपकी जेब में कितना बचता है और आप उससे कितने खुश हैं, यह ज़्यादा मायने रखता है।
You may also like

Chinese Big Demand: चीन की डिमांड पर भारत झोंकने जा रहा पूरी ताकत, बनेगा रिकॉर्ड, बदलेंगे समीकरण?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी... मोहम्मद शमी को फिर रखा बाहर

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

लखनऊ: 1 लाख में पत्नी की हत्या का सौदा, पति समेत 5 गिरफ्तार

Health Benefits Of Spices : 40 के बाद महिलाओं के लिए सुपरफूड हैं ये देसी मसाले, हेल्थ प्रॉब्लम होंगी गायब




