अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई अपनी शादीशुदा या लव लाइफ से परेशान होना शुरु होता है तो उसकी नजरें इधर-उधर भटकने लगती हैं. वो बाहरी दुनिया में अपने लिए नये पार्टनर की तलाश शुरु कर देते हैं. ऐसा दुनिया के हर कोने में होता है जब हमें कुछ इसी तरह के अजीबो गरीब किस्से सुनाई देते हैं. अगर हम आपसे कहें कि आपके खालीपन को दूर करने के लिए आपको 10 रुपये में गर्लफ्रेंड मिल सकती है तो आपका क्या रिएक्शन होगा ? लेकिन ये सच है, चलिए बताते हैं इस बारे में पूरी बात…
ऐसे मिल सकती है 10 रुपये में गर्लफ्रेंडचीन के गुआंडोंग इलाके में स्थित द वाइटेलिटी सिटी इन ह्यूआन सिटी मॉल के एक स्टोर में बेहद खूबसूरत मॉडल्स पोडियम में खड़ी रहती हैं. जिन्हे भी खालीपन लगता है तो उनमें से किसी एक को चुनते हैं 10 रुपये का भुगतान करते हैं और ले जाते हैं उन्हें अपना खालीपन दूर करने के लिए. यहां पुरुष आकर अपनी मनपसंद मॉडल चुनते हैं और 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड ले जाते हैं. इतना ही नहीं अगर कोई 20 मिनट से ज्यादा उनके साथ समय बिताना चाहता है तो उसके लिए वे दोबारा पेमेंट कर सकते हैं.
इसमें भी हैं नियम और शर्तेंपुरुष उनमें से किसी भी महिला को गर्लफ्रेंड बनाकर ले जा सकते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें उनकी शर्तें भी माननी होती हैं. दरअसल, आप उन्हें 10 रुपये में गर्लफ्रेंड तो बना सकते हैं लेकिन सिर्फ उसी मॉल या शॉपिंग कॉम्पलैक्स तक ही घूमाने की इजाजत होती है. इतना ही नहीं आप उन मॉडल्स को घूमा सकते हैं, शॉपिंग करा सकते हैं और बातें कर सकते हैं लेकिन उन्हें उनकी मर्जी के बिना छू नहीं सकते और ना ही किसी और जगह ले जाने का प्रस्ताव ही दे सकते हैं. तो अगर आपको भी चाहिए 10 रुपये ऐसी गर्लफ्रेंड तो चीन जाइए और एंजॉय करिए.
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल