Cancer Treatment with Food: शरीर में फैलने वाले कैंसर का इलाज अब संभव तो है लेकिन उसमें भी कई रुकवटें होने लगती हैं। इसके कारण कई बार कैंसर ट्यूमर हटाने के बाद भी मरीज के मौत की खबर आ जाती है। इस पर काबू पाने के लिए डॉक्टर ने ऐसे फूट सप्लीमेंट्स बनाए हैं जो जानलेवा सेल्स को बॉडी में बढ़ाने से रोक देती हैं। कैंसर दुनिया की सबसे ज्यादा होने वाली मौतों की वजहों में से एक है। इससे जीतने वाला इंसान बड़ी जीत मनाता है क्योंकि ये बड़ी बात है। फिर भी इसको लेकर एक फूड सप्लीमेंट्स बनाया है जिससे कैंसर सही हो सकता है।
टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉक्टर्स की तैयारी हुई है जिसमें न्यूट्रास्युटिकल थेरेपी कैंसर के मरीजों के लिए वरदान है। इसे तैयार करने वाली डॉक्टर्स की टीम कहती है कि इस थेरेपी को मेटास्टेसिस कैंसर के इलाज और उसके जोखिम को कम करने के लिए बढ़ाया गया है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
फूड सप्लीमेंट्स से कैंसर की बीमारी होगी दूर?रिसर्च करने वाले डॉक्टर्स ने बताया है कि न्यूट्रास्युटिकल एक फूड या फूड सप्लीमेंट जैसा है जिसे आर-सी यू (RCU) कहा जाता है। इसे कॉपर, अंगूर और बेरीज के पौधों से तैयार किया जाता है। इसमें एक्स्ट्रा बायोएक्टिव कंपांउंड और मेडिसिनल प्रॉपर्टीज है जो शरीर को बुनियादी पोषण के साथ कई दूसरे बेनिफिट्स भी दे सकते हैं।
न्यूटास्युटिकल का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में कैंसर के मरीजों पर शुरू किया गया है। इसका रिजल्ट ओरल, ब्लड, ब्रेन और पेट में होने वाले कैंसर से बचा जा सकता है। इस स्टडी को डॉ इंद्रलीन मित्रा डीपली किया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि जब ये रिसर्च होती है तो कैंसर ट्रीटमेंट कीमो और रेडियोथेरेपी के जोखिम भी दिखाए गए हैं।
हालांकि ये थेरेपी कैंसर की शुरुआती ट्यूमर सेल्स भी खत्म हो जाते हैं। इससे मरने वाले कैंसर सेल्स क्रोमैटिन रिलीज करने की वजह बन जाते हैं। इन्हें CFCHP कहते हैं जो खून के माध्यम से शरीर के कुछ हिस्सों में पहुंचता है और उसे कैंसर बना देता है। अगर किसी को बॉडी में कोई भी समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य है। इसपर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट्स के परामर्श जरूर लें, इन चीजों के बार में समझें।
You may also like
पाकिस्तान से आयात बंद अब भारत में कहां से आएगा सेंधा नमक?
LIC की इस स्कीम में हर रोज करें 100 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 11 लाख रुपये、 〥
सिर्फ 5 रुपये का नोट घर बैठे बना देगा 15 लाख का मालिक, फिर गरीबी हो जाएगी दूर, जानिए बेचने का तरीका 〥
उपराज्यपाल ने श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों के पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल के जन्मदिन पर चौपटा में रक्तदान शिविर कल