Vaishno Devi Shrine Board: अगर आप वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो रूक जाइए. वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने आने वाले 3 दिनों के लिए यात्रा पर रोक लगा दी है जिससे लाखों श्रद्धालुओं को झटका लगा है. इसके साथ ही रियासी की शिवखोड़ी यात्रा भी बंद कर दी गई है. Shrine Board ने शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किया है. बोर्ड ने X पर लिखा कि, भारत मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वैष्णो देवी यात्रा अगले 3 दिनों के लिए रोग दी गई है और 5 से 7 अक्टूबर तक बंद रहेगी.
क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?
जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance)के आने की और 5-7 October तक भारी बारिश, तेज तूफान और पहाड़ों पर बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. इस दौरान नदी-नालों का पानी बढ़ जाएगा, कई जगहों पर 40 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और जमीन खिसकने की भी खतरा है. इससे जम्मू-श्रीनगर हाईवे, मुगल रोड, बांदीपोरा-राजदान दर्रा, गुरेज सड़क समेत कई रास्तों पर आवाजाही में दिक्कत आ सकती है.
पहले भी हुआ था हादसा
आपको बता दें कि, 26 अगस्त 2025 को वैष्णो देवी यात्रा के रास्ते पर जमीन खिसकने का भयानक हादसा हुआ था. इस दर्दनाक हादसे में 34 श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और कुल 22 लोग घायल हुए थे. भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की ये घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर अर्द्धकुंवारी के पास हुई थी. इसके बाद श्राइन बोर्ड ने यात्रा रोक दी थी. मौजूदा मौसम की गंभीरता को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने Vaishno Devi Yatra को रोकने का ऐलान हुआ जिससे फिर कोई हादसा ना हो.
नवरात्रि पर लाखों भक्तों ने किए दर्शन
यात्रा रोकने की खबर ऐसे समय पर आई है जब हाल ही में नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चले नवरात्रि में 1.7 लाख से भी ज्यादा भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए थे. इस दौरान मंदिर के आस-पास के आधार शिविर कटरा में हर तरफ जय माता दी के नारे और भजन गूंज रहे थे.ॉ
You may also like
आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने किया संवाद
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों परेशान है ससुराल वाले? देवर सनी कौशल बोले- 'क्या होगा आगे जाके…'
मोबाइल यूज कर रहा आपका बच्चा कितना सेफ? डेटिंग ऐप के जाल में फंसे केरल के इस बच्चे का केस आपको हिला देगा
हरियाणा में 7 साल बाद फिर एक होने जा रहा चौटाला परिवार! एक भाई ने दिए सुलह के संकेत, क्या दूसरा मानेगा
उल्टी पड़ी Gold की चाल, हाई 'तेवर' वाले सोने को नहीं मिल रहा भाव, जानिए दीवाली पर सस्ता या महंगा होगा सोना ?