पटना, 4 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने हमला बोला. उन्होंने ‘आप’ को भाजपा की बी-टीम बताया और कहा कि दिल्ली ने उन्हें नकार दिया और अब वे बिहार आकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.
बिहार की राजधानी पटना पहुंची अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “वे (अरविंद केजरीवाल) भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं. दिल्ली में बर्बाद हो गए, वहां अपना चुनाव हार गए, और जब दिल्ली ने उन्हें नकार दिया है तो वे बिहार आकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.”
अलका लांबा ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बिहार में जबरदस्त अशांति है. जुलाई में होने वाला विधानसभा सत्र एनडीए सरकार का आखिरी सत्र होगा और बिहार में इंडी गठबंधन की वापसी होगी. आज भी अन्याय और अत्याचार जारी है. नाबालिग दलित लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले अनसुने हैं और पटना के एक अस्पताल के बाहर समय पर इलाज न मिलने के कारण 9 साल की दलित लड़की की मौत हो गई. इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे और उन्हें जवाब देना होगा.”
अलका लांबा ने बिहार दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा शीर्ष नेतृत्व पटना के दौरे पर है. आज और कल दो दिन तक अलग-अलग मुद्दों पर बात की जाएगी.
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा बिहार दौरे पर आई हैं. अपने इस दौरे पर वे बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगी. साथ ही वे महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ‘उड़ान प्रोजेक्ट’ की समीक्षा करेंगी और बिहार चुनाव के मद्देनजर अलका लांबा पर्यवेक्षकों के साथ संवाद करेंगी.
–
एफएम/केआर
You may also like
क्या आप जानते हैं 5 जुलाई को जन्मे इन सितारों के बारे में? जानें गीता कपूर, जावेद अली और जायद खान की कहानी!
हंगामेदार होगा संसद का मॉनसून सत्र! कांग्रेस चाहती है सरकार भारत-चीन संबंधों पर करे चर्चा
क्या है मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैयारा' का संगीत, जानें पहली 'आशिकी' से प्रेरणा की कहानी!
Barwani: जिला पंचायत अध्यक्ष ने नल जल योजना को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा, फेल बताते हुए कटघरे में खड़ा किया
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रवासियों को अमेरिका से दक्षिण सूडान भेजने का रास्ता साफ किया