चंडीगढ़, 31 अगस्त . Chief Minister भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और तरनतारन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रभ दासूवाल-गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों हाल ही में पट्टी तरनतारन के एक सैलून पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने Sunday को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गांधी (निवासी खडूर साहिब, तरनतारन) और जसकरण उर्फ करण (निवासी गांव फैलोके, तरनतारन) के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी के समय इनके पास से ‘तीन देशी 30 बोर पिस्तौल’ भी बरामद की गई.
डीजीपी ने बताया कि 24 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे, तीन बाइक सवारों ने पट्टी, तरनतारन स्थित एक सैलून पर गोलियां चलाई थीं. सैलून मालिक को पिछले कुछ महीनों से अज्ञात मोबाइल नंबरों से हफ्ता वसूली की धमकियां मिल रही थीं.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के संपर्क में थे और उसी के निर्देश पर उन्होंने फायरिंग की थी ताकि सैलून मालिक से पैसे वसूले जा सकें.
डीजीपी यादव ने कहा कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे और पंजाब में कोई सेंसेशनल क्राइम करने की साजिश रच रहे थे.
उन्होंने बताया कि अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए कड़ियों की जांच जारी है.
एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि खुफिया सूचना और तकनीकी निगरानी के जरिए इन दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी कि ये लोग किसी बड़ी वारदात की साजिश में लगे हैं.
तुरंत कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ और तरनतारन पुलिस की संयुक्त टीम ने सरहाली रोड, कैरों (तरनतारन) से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
तरनतारन के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले, जैसे हत्या, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं.
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125, 308(4), 324(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत थाना सिटी पट्टी, तरनतारन में First Information Report दर्ज की गई थी.
पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इनके संभावित अपराधों की जांच में जुट गई है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
बरसते बादलों के बीच सत्ता से सादगी की तरफ चले धनखड़, खाली किया सरकारी बंगला, कार्टन में भरकर ले गए सामान!
झुंझुनू के गर्ल्स स्कूल हॉस्टल में सनसनी! 14 वर्षीय छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान; पुलिस जांच में जुटी
शिव रुद्राष्टकम स्तोत्रं! आठ श्लोकों में समाहित भगवान शिव के पौराणिक रहस्य और अद्भुत शक्तियां, वीडियो में जानकर रह जायेंगे दंग
तुलसी` का पौधा बता देगा आप पर कोई मुसीबत आने वाली हैइस पोस्ट को एक बार ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में जलझूलनी एकादशी मेले की तैयारियां पूरी