बीजिंग, 23 अप्रैल . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए ‘शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या’ नामक कार्यक्रम पर एक संगोष्ठी पेइचिंग में आयोजित हुई.
ध्यान रहे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के बाद सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने वैज्ञानिक रूप से चीनी आर्थिक विकास के ऐतिहासिक अनुभवों का सार किया और गहराई से आर्थिक विकास नियमों में महारत हासिल कर चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण के निर्माण से केंद्रित होकर रचनात्मक रूप से सिलसिलेवार नई अवधारणा, नए विचार व नए निष्कर्ष प्रस्तुत किए और चौतरफा तौर पर आर्थिक विकास बढ़ाने के उपाय बताए, जिससे संपूर्ण व्यवस्था के लिए व्यापक और गहन आर्थिक विचारधारा बन गई.
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम चीन में शी चिनफिंग की आर्थिक विचारधारा की व्याख्या करने वाली पहली टीवी डॉक्यूमेंट्री है. हाल ही में यह कार्यक्रम सीएमजी के आर्थिक व वित्तीय चैनल पर प्रसारित किए गए, जिसे गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया मिली.
यह कार्यक्रम नई विकास अवधारणा, नई विकास की स्थिति तैयार करने, गुणवत्ता विकास बढ़ाने, नई किस्म वाली उत्पादक शक्ति विकसित करने पर शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण व्याख्यान पर फोकस रखता है और चौतरफा तौर पर शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की युगांतर विशेषताएं, सैद्धांतिक मूल्य और अभ्यास में महान शक्ति दर्शाई गई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
किराये के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. पुलिस ने मारा छापा तो… ♩
बरात आ चुकी थी, सजा था मंडप, फेरों से पहले पहुंची पुलिस और मच गई खलबली ♩
मायके के बहाने ले गया अपने घर, फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक करता रहा मासूम बहु का रेप, हैवान ससुर को सोते देख लड़की ने… ♩
Weight loss : करना चाहते हैं वेट लॉस तो जरूर अपनाएं ये ड्रिंक, असर देख रह जाएंगे दंग
'पीटा, मुर्गा बनाया, फिर पीठ पर बैठकर तोड़ दी हड्डी', जब शिक्षक बन गया जल्लाद, अस्पताल पहुंचा मासूम ♩