नई दिल्ली, 25 मई . सुहल में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में दोनों भारतीय टीमों ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते, जिससे भारत ने रविवार को दो दिनों में टूर्नामेंट में दूसरा डबल पोडियम हासिल किया.
नारायण प्रणव और ख्याति चौधरी ने रजत पदक जीता, जबकि हिमांशु और शांभवी क्षीरसागर ने कांस्य पदक जीता, जिससे भारत की पदक तालिका दोहरे अंकों (दो स्वर्ण, चार रजत, चार कांस्य) तक पहुंच गई, जबकि सोमवार (26 मई) को अंतिम दिन दो और फाइनल होने हैं.
ख्याति और नारायण की जोड़ी ने 38 टीमों के क्वालीफाइंग राउंड में 631.0 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया और हुआंग युटिंग (इस स्पर्धा में ओलंपिक चैंपियन, दो बार ओलंपिक पदक विजेता और सीनियर एयर राइफल विश्व चैंपियन) और हुआंग लिवानलिन (जूनियर एयर राइफल विश्व चैंपियन) की चीनी जोड़ी के खिलाफ स्वर्ण पदक जीतने का मौका हासिल किया, जिन्होंने संयुक्त 632.6 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
उन्होंने फाइनल में बहादुरी से मुकाबला किया और हर बार जब चीनी टीम आगे निकलने की कोशिश करती थी, तो वे बराबरी पर आ जाते थे और 14 सीरीज के सिंगल शॉट में वे अंत तक बराबरी पर रहे और 15वीं सीरीज में जाने तक 14 अंकों के साथ बराबरी पर रहे. चीनी जोड़ी ने 15वीं सीरीज में 0.5 अंक से जीत दर्ज की और पहले स्थान पर 16 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक जीता.
हिमांशु और शंभवी, जिन्होंने कांस्य पदक के लिए क्वालीफाइंग में 629.5 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया था, एक समय पर ग्रिफिन लेक और एलिजा स्पेंसर की अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ 1-7 से पिछड़ रहे थे.
पदक हाथ से निकलने के खतरे के बीच उन्होंने ऐसी आक्रामकता दिखाई कि अमेरिकी खिलाड़ी कोई जवाब नहीं दे पाए और कुछ ही समय में बाजी पलटकर 13-7 से आगे हो गए. अमेरिकी टीम सिर्फ एक और सीरीज जीत सकी क्योंकि भारतीयों ने अंत में 17-9 से जीत दर्ज की.
शंभवी और ओजस्वी ठाकुर शनिवार को महिला एयर राइफल में 1-2 स्थान पर रहीं, जिससे भारत को टूर्नामेंट में पहली बार डबल पोडियम मिला.
ट्रैप फाइनल भी रविवार को ही होना था, लेकिन कोई भी भारतीय इसमें हिस्सा नहीं लेगा. महिलाएं पहले ही शीर्ष छह कट से बाहर हो चुकी हैं, जबकि पुरुष भी कट लाइन से काफी नीचे थे.
ट्रैप स्कोर:
ट्रैप महिला जूनियर: सबीरा हारिस 109 (10वां), भव्या त्रिपाठी 108 (12वां), श्रेष्ठा सिसौदिया 108 (14वां), नीला राजा बालू 102 (21वां), अंथरा राजसेकर 95 (30वां)
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105
मंदसौरः एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
Rajasthan : SI भर्ती परीक्षा मामले में हनुमान बेनीवाल ने दिखाया दम, जयपुर में निकाली युवा आक्रोश रैली...
'एमटीवी रोडीज': गौतम गुलाटी गैंग की रोमांचक जीत
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल: सुपर संडे में गुजरात की हार, RCB और MI की टॉप 2 में रोमांचक दौड़