New Delhi, 28 अक्टूबर . दिल्ली Police को बड़ी कामयाबी मिली. दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने Tuesday को राजधानी से एक जासूस को गिरफ्तार किया.
दिल्ली Police के अनुसार, जासूस का नाम आदिल है, जिसके पास से Police को नकली पासपोर्ट भी मिला है. आदिल भारतीय है, जो Pakistan समेत कई देशों में जा चुका है. बताया जा रहा है कि दिल्ली Police की स्पेशल सेल लगातार आदिल पर नजर बनाए रखी थी. संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप पर स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Police ने जासूस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब दिल्ली Police यह पता लगा रही है कि जासूस आदिल के किसके साथ संबंध थे और उसने विदेश में क्या खुफिया जानकारी दी है. कस्टडी में लेकर स्पेशल सेल उससे कड़ाई के साथ पूछताछ करेगी और उससे राज उगलाएगी.
बता दें कि इससे पहले Rajasthan खुफिया विभाग ने इसी महीने Pakistan की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में अलवर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र के निवासी मंगत सिंह के रूप में हुई.
इस संबंध में अधिकारी ने बताया था कि यह गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई, जिसमें Rajasthan खुफिया विभाग राज्य के रणनीतिक क्षेत्रों पर कड़ी नजर रख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा होने के कारण अलवर एक बहुत ही संवेदनशील और रणनीतिक स्थान माना जाता है. अलवर छावनी क्षेत्र में निगरानी के दौरान अधिकारियों को मंगत सिंह की गतिविधि संदिग्ध लगी.
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि पिछले दो साल से मंगत सिंह social media के जरिए Pakistanी खुफिया एजेंसी के संचालकों से संपर्क में था. मंगत सिंह को ईशा शर्मा नाम की एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाया था, जिसने सहयोग के बदले उसे पैसे देने का प्रस्ताव दिया था.
–
डीकेपी/
You may also like
 - राहुल और प्रियंका बिहार में 15 रैलियों को करेंगे संबोधित
 - ममता कुलकर्णी का विवादास्पद बयान: दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी नहीं मानतीं
 - अगरˈ आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए﹒
 - जब एक प्रमुख अभिनेत्री ने बिना शादी के मां बनने का फैसला किया
 - राजमाˈ खाने से होते है ये 17 बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ﹒





