मॉस्को, 3 नवंबर . रूस के President व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात रद्द होने को लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू में क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा कि रूसी President और ट्रंप के बीच बैठक जल्द आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने टीएएसएस समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि पेस्कोव ने Sunday को कहा कि इस तरह की बैठक की तुरंत तैयारी संभव है, लेकिन फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है. पेस्कोव ने कहा, इस समय यूक्रेन समझौते की समस्या पर बहुत बारीकी से काम करने की जरूरत है.
16 अक्टूबर को पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि दोनों नेता जल्द ही हंगरी के बुडापेस्ट में मिलेंगे, हालांकि 22 अक्टूबर को अमेरिकी President ने बैठक रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने निर्धारित बैठक रद्द कर दी है, मुझे ठीक नहीं लगी और ऐसा नहीं लग रहा था कि हम उस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, जहां हमें पहुंचना चाहिए.
रूसी President ने पहले ही कहा था कि बुडापेस्ट में होने वाली बैठक रद्द होने की बजाय स्थगित होने की ज्यादा संभावना है. पुतिन ने यह भी कहा था कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक की शुरुआत अमेरिका ने की थी.
26 अक्टूबर को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि उच्चतम स्तर पर व्यक्तिगत संपर्कों का भविष्य अमेरिकी पक्ष पर निर्भर करेगा.
दोनों नेताओं की आखिरी आमने-सामने की मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का के एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में हुई थी. यह शिखर सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्धविराम या युद्ध समाप्ति के किसी महत्वपूर्ण समझौते के बिना समाप्त हुआ था. 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पुतिन और ट्रंप की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी.
इधर रूस ने Saturday को यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई. रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि Saturday रात से Sunday सुबह तक यूक्रेन पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. रूस के इस हमले के बाद करीब 58 हजार घरों में अंधेरा छा गया. हमले में मारे गए बच्चों में एक की उम्र 11 साल और दूसरे की उम्र 14 साल है.
–
केके/वीसी
You may also like

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा

आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए चुनाव के लिए NDA का बड़ा प्लान

मौलवीˈ साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

Jolly LLB 3 on OTT: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार 'जॉली LLB 3', जानें कब होगा डिजिटल प्रीमियर




