Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर : पवन कल्याण से अजय देवगन तक, भारतीय सेना के शौर्य को सितारों ने किया सलाम

Send Push

मुंबई, 7 मई . पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसे लेकर फिल्म जगत के सितारों के जोश का लेवल हाई है. पवन कल्याण समेत तमाम सितारों ने पोस्ट शेयर कर सेना के शौर्य को सलाम किया.

अभिनेता अजय देवगन ने लिखा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी भारतीय सेना को सलाम. भारत मजबूत होकर खड़ा है. जय हिंद!”

अभिनेता महेश बाबू ने लिखा, “यह एक रिमाइंडर है. यह वो मजबूत भारत है, जिसके लिए हम खड़े हैं. मेरा भारत महान. हमारे योद्धाओं को सलाम!”

अभिनेता मोहनलाल ने लिखा, “हमने सिंदूर सिर्फ परंपरा के तौर पर नहीं, बल्कि अपने संकल्प के प्रतीक के तौर पर लगाया है. हमें चुनौती दोगे तो हम निडर और पहले से ज़्यादा मजबूत होकर उभरेंगे. भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और बीएसएफ के बहादुर जवानों को सलाम. आपका साहस हमारे गौरव को बढ़ाता है.”

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने सेना और प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए ‘एक्स’ हैंडल पर रामधारी सिंह की कविता की एक लाइन को पोस्ट करते हुए लिखा, “वीरता जहां पर नहीं, पुण्य का क्षय है. वीरता जहां पर नहीं, स्वार्थ की जय. दशकों तक सहनशीलता… सहनशीलता! ज्यादा सहन करने के बाद शांत बैठे भारत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए फिर से वीरता की भावना से भर देने वाले तीनों सेनाओं के नेतृत्व को और उनके साथ अडिग खड़े प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद. हम आपके साथ हैं. जय हिंद!”

अभिनेता सोनू सूद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “न्याय हुआ.”

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, “उन्होंने कहा था, पीएम मोदी को बता देना और पीएम मोदी ने उन्हें बता दिया.”

दूसरी पोस्ट में कंगना ने लिखा, “जो हमारी और देश की रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करें. देश की सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई.”

निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सेना की सराहना करते हुए लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद.” सेना की जवाबी कार्रवाई से उत्साहित अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जय हिंद, जय महाकाल.”

एमटी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now