बीजिंग, 23 जून . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन-बांग्लादेश-पाकिस्तान के उप विदेश मंत्री और विदेश सचिव स्तर के सम्मेलन में मिली उपलब्धियों की जानकारी दी.
बताया जाता है कि चीन-बांग्लादेश-पाकिस्तान के उप विदेश मंत्री और विदेश सचिव स्तर का सम्मेलन 19 जून को चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में आयोजित हुआ. चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेईतोंग, बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव और पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के एशिया-प्रशांत मामलों के सहायक सचिव ने सम्मेलन में भाग लिया. पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना ने वीडियो के माध्यम से सम्मेलन के पहले चरण में हिस्सा लिया.
प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों चीन के अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार हैं. दोनों देश बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले समान निर्माण में चीन के महत्वपूर्ण साझेदार भी हैं. “वैश्विक दक्षिण” के अहम सदस्य और क्षेत्र के महत्वपूर्ण देश होने के नाते तीनों देशों के सामने राष्ट्रीय पुनरुत्थान और आधुनिकीकरण के मिशन का सामना करते हैं.
वर्तमान सम्मेलन में तीनों पक्षों ने सहमति कायम की कि अच्छे पड़ोसी, समानता, आपसी विश्वास, खुलेपन, समावेशिता, साझा विकास और समान जीत वाले सहयोग के सिद्धांत पर सहयोग किया जाएगा. तीनों पक्ष व्यवसाय, व्यापार, समुद्र, जल संसाधन, जलवायु परिवर्तन, कृषि, मानव संसाधन, थिंक टैंक, चिकित्सा, शिक्षा, संस्कृति और युवा के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करेंगे.
तीनों पक्ष सम्मेलन में मिली सहमति का कार्यान्वयन करने के लिए ब्यूरो स्तरीय कार्य दल स्थापित करेंगे. तीनों पक्ष सच्चे बहुपक्षवाद और खुले क्षेत्रवाद पर कायम रहते हुए सहयोग करेंगे, ताकि क्षेत्र में नागरिकों की भलाई बढ़ सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
job news 2025: पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए निकली हैं रेलवे में भर्ती, कर दें आज ही आवेदन
इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदला : शिवराज सिंह चौहान
'विपक्ष दिल्ली से बिहार की राजनीति कर रहा', संसद में हंगामे पर बोले जगदंबिका पाल
एक पारी में 10 विकेट, मैनचेस्टर में डेब्यू... 35 बाद अद्भुत संयोग, अंशुल कंबोज और अनिल कुंबले में गजब कनेक्शन
ईडी ने 1,654 करोड़ रुपए के कथित एफडीआई उल्लंघन के लिए मिंत्रा के खिलाफ फेमा का केस दर्ज किया