कोलकाता, 1 अक्टूबर . हावड़ा में मंगलवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई. रात करीब 9:30 बजे संध्या बाजार स्थित बनो Biharी बोस लेन में बाइक सवार दो हमलावरों ने 55 वर्षीय सुरेश यादव को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गंभीर रूप से घायल यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बुधवार सुबह बताया कि Bihar के गोपालगंज का रहने वाला सुरेश यादव दो दिन पहले ही हावड़ा आया था. उसपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. हालांकि अपने इलाके में वह कारोबारी के रूप में जाना जाता था. उसने गोपालगंज जेल में करीब आठ साल की सजा भी काटी थी. पुलिस के अनुसार, यादव की Bihar में आपराधिक प्रतिद्वंद्विता रही है और दो साल पहले उस पर गोपालगंज में भी गोलीबारी हुई थी, जिसमें वह बच गया था.
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया. हावड़ा सिटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से अहम सुराग इकट्ठा किए. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावर योजनाबद्ध तरीके से बाइक से आए और गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ अहम सबूत मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दुर्गा पूजा के भीड़भाड़ वाले माहौल में सार्वजनिक स्थल पर हुई हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
/ ओम पराशर
You may also like
MKSY : बेटियों के लिए खास है यह सरकारी स्कीम, मिलेगी ₹25,000 की आर्थिक मदद, ऐसे करें अप्लाई
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ जड़ा शतक, लगाई छक्के चौकों की झड़ी
DA Hike For Central Govt Employees: दिवाली से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, डीए और डीआर में इतने फीसदी बढ़ोतरी की
गांधी व शास्त्री की जयंती की पूर्व बेला कर क्रॉस कंट्री दौड़
कन्या पूजन के साथ हुआ नवरात्र साधना का परायण