तेहरान, 23 जून . अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हवाई हमले किए थे. अब ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने अमेरिका को ‘करारा जवाब’ देने की चेतावनी दी है.
ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने कहा, “हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है. जब भी उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की है, उन्हें कड़ा जवाब मिला है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम लड़ेंगे, हम खुशी के लिए लड़ेंगे. हमारे कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे. आपको हमारी ताकत पर भरोसा होना चाहिए.”
अमीर हातामी को हाल ही में ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार सुबह 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, एस्फाहान और नतांज पर हमला किया था.
इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव डालते हुए कहा था कि उसे संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होना होगा. इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान शांति कायम नहीं करता, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे.
सोमवार को इजरायली सेना ने ईरान के छह एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है, जिनमें मशहद, तेहरान, देजफुल, शाहिद बख्तरी, तबरीज और हमादान को निशाना बनाया गया.
इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने ड्रोन हमले की मदद से ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर दिया है. दावा किया कि हमलों में अंडरग्राउंड बंकर्स, हवाई पट्टियां, फ्यूल भरने वाला विमान, ईरान के एफ-14, एफ-5 और एएच-1 जैसे लड़ाकू विमान को भी निशाना बनाया गया है.
दूसरी ओर, इजरायली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में इजरायल के एक हर्मीस ड्रोन को मार गिराया , जिसकी पुष्टि खुद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने की है. ईरानी मीडिया का दावा है कि यह ड्रोन हर्मीस मॉडल का था. आईडीएफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि सोमवार सुबह ईरान के पश्चिमी इलाके खुर्रमाबाद में एक ड्रोन को मार गिराया गया.
–
आरएसजी/केआर
You may also like
जापान और पाकिस्तान को एक साथ टक्कर दे रहा अपना यूपी... सबसे अमीर और सबसे गरीब जिले
Rajasthan: नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, सीएम शर्मा से की मुलाकात
Indian Railways का बड़ा तोहफा! अब छूट गई ट्रेन का नहीं रहेगा पछतावा उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में कर सकेंगे यात्रा, जानिए पूरा प्रोसेस
Shocking : गर्भवती महिला की तबियत हुई खराब तो ससुर ले गया तांत्रिक के पास, उसने इलाज के बहाने कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म, फिर..
भारत को बड़ा झटका देने की तैयारी में मोहम्मद यूनुस, तुर्की के साथ मिलकर खोल सकते हैं हथियार फैक्ट्रियां, एर्दोगन भेज रहे दूत