टोक्यो, 1 अक्टूबर . विश्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने इस हफ्ते होने वाले शंघाई मास्टर्स से नाम वापस ले लिया है. जापान ओपन जीतने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
स्पेनिश स्टार ने लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत निराशा हो रही है कि इस साल मैं रोलैक्स शंघाई मास्टर्स में नहीं खेल पाऊँगा. दुर्भाग्य से, मैं कुछ शारीरिक समस्याओं से जूझ रहा हूँ और अपनी टीम से चर्चा के बाद हमने आराम और रिकवरी का फैसला लिया है.”
हाल ही में यूएस ओपन चैंपियन बने अल्कराज ने आगे कहा, “मैं शंघाई के अद्भुत प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्साहित था. उम्मीद है कि जल्द वापसी करूंगा और अगले साल अपने चीनी प्रशंसकों से मुलाकात होगी.”
टोक्यो में हुए जापान ओपन के दौरान अल्कराज को शुरुआती मैच में टखने की चोट लगी थी. हालांकि उन्होंने पट्टी बांधकर खेलना जारी रखा और फाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
फाइनल जीत के बाद अल्कराज ने कहा था, “सप्ताह की शुरुआत टखने की वजह से मुश्किल रही, लेकिन जिस तरह मैंने वापसी की और शानदार मुकाबले खेले, उससे मैं बेहद खुश हूँ.”
22 वर्षीय अल्कराज का यह इस सीजन का आठवां खिताब रहा है.
—————
दुबे
You may also like
27 लाख में बच्चे का नाम! इस महिला का बिजनेस सुनकर दंग रह जाएंगे
नवरात्रि के कलश विसर्जन के शुभ-अशुभ संकेत और उनके अर्थ
RSS Centenary: विजयादशमी 2025 पर संघ का शताब्दी समारोह, एक क्लिक में पढ़े जयपुर शाखा की स्थापना का इतिहास
ग्रीव्स, रदरफोर्ड और वारिकन को क्रिकेट वेस्टइंडीज का अनुबंध मिला
मुंबई के मानखुर्द में बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद, 1 की मौत, 9 गिरफ्तार