सोनीपत, 18 अगस्त . हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार Monday को सोनीपत पहुंचे, जहां उन्होंने कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा (केसीएल) प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इस प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 31 मैच खेले जाएंगे. खास बात यह है कि 16 दिनों तक चलने वाली इस लीग में हर टीम 7 मैच खेलेगी.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने केसीएल को बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से हरियाणा के युवाओं को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा.
मंत्री कृष्ण लाल पवार ने घोषणा की कि जल्द ही हरियाणा में महिला प्रो कबड्डी लीग की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे महिला खिलाड़ियों को भी अवसर मिलेगा.
इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पवार ने मनीष हत्याकांड पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में जांच में समय लग सकता है, लेकिन हरियाणा पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें जल्द न्याय मिलेगा.
मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा, “हमारी सरकार पीड़ितों के प्रति संवेदनशील है और न्याय सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.”
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हालिया बयान पर भी तीखा पलटवार किया. हुड्डा ने चुनाव आयोग से एफिडेविट देने की मांग की थी, जिस पर कृष्ण लाल ने कहा कि चुनाव आयोग कभी एफिडेविट नहीं देता.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस बिना आधार के मुद्दों को तूल दे रही है. जब उनकी वोट प्रतिशत बढ़ती है, तब वे ईवीएम पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन हार के बाद बहाने बनाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि 11 साल बाद हरियाणा में कांग्रेस का संगठन खड़ा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिल रहा. कांग्रेस की असलियत अब सामने आ चुकी है.
–
एकेएस
You may also like
Sinus Infection Diet : नाक बंद और सिरदर्द से छुटकारा पाने का आसान डाइट चार्ट
टैरो राशिफल, 20 अगस्त 2025 : आदित्य योग से मेष, कर्क सहित 6 राशियों को मिलेगा धन संपत्ति का सुख, मनचाही इच्छा होगी पूरी, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
एशिया कप के बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह
राजस्थान के इस जिले में लंपी स्किन डिजीज का कहर! 150 से ज्यादा गाय बीमार, पशुपालन विभाग सतर्क
खेल: शुभमन गिल का सभी प्रारूपों में कप्तान होना तय और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान