पटना, 27 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है. इस आयोग का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा, उनके सामाजिक और आर्थिक विकास, शिकायतों का समाधान और कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी करना है.
Chief Minister ने इसकी घोषणा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर की. नीतीश कुमार ने कहा कि यह आयोग सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार को सुझाव देगा, ताकि उनके अधिकारों की रक्षा हो सके और कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन हो.
यह आयोग सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास, सामाजिक उत्थान और उनके हितों से जुड़े मुद्दों पर काम करेगा. साथ ही, यह समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होंगे. इनमें से एक सदस्य महिला या ट्रांसजेंडर होगा. यह आयोग सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को समझेगा और उनके लिए बेहतर नीतियां बनाने में सरकार की मदद करेगा.
इसके अलावा, यह आयोग सफाई कार्यों से जुड़े लोगों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करेगा और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा.
नीतीश कुमार ने Saturday को ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत सभी पात्र पत्रकारों को अब प्रतिमाह छह हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान किया था. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए दी थी. हालांकि, यह योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र के बिहार के मूल निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही मिल पाएगी.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार में 125 यूनिट घरेलू बिजली बिल फ्री करने का ऐलान किया था, जो 1 अगस्त से लागू हो रहा है. इसके अलावा, उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी, जो पहले प्रति माह 400 रुपए दी जाती थी.
–
वीकेयू/केआर
The post ‘बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग’ के गठन का सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान appeared first on indias news.
You may also like
'अगर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज होता तो क्या आप...', मैनचेस्टर में हाथ न मिलाने के ड्रामे पर स्टोक्स पर भड़के गौतम गंभीर
Viral Video: छत पर सोए मजदूर के पास आ गया शेर, पहले देखा फिर सूंघा और फिर हुआ कुछ ऐसा, देख उड़ जाएंगे होश
Mangal Budh Yuti 2025:सावधान! शुरू हो रही मंगल-बुध की युति, इन पांच राशियों को होगी परेशानी
Rajasthan: घायल बच्चों से मिली पूर्व सीएम राजे और शिक्षा मंत्री दिलावर
Video: चलती बाइक पर तेंदुए ने किया हमला, चौंकाने वाला वीडियो वायरल, दहशत का माहौल