रांची, 3 अक्टूबर . Jharkhand प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जो दायित्व दिया है, उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने इस दायित्व के लिए Prime Minister Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से 3 अक्टूबर की सुबह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को Jharkhand भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक सूचना जारी की गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व Chief Minister रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, सांसद निशिकांत दुबे सहित तमाम नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय का स्वागत किया है.
दोपहर बाद आदित्य साहू प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे तो प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े, मिठाइयां बांटी और बड़े जोश से उनका स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का यह फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा, “आदित्य साहू बूथ स्तर से संघर्ष करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. एक सांसद के रूप में संसदीय कार्यों का अनुभव भी इनके पास है. इनके अनुभव और कार्यक्षमता से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. राज्य में संगठन को नई दिशा और गति मिलेगी.”
नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने भावुक होकर कहा, “मैं कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता बनकर ही काम करता रहूंगा. जिम्मेदारी बदलती रहती है, लेकिन कार्यकर्ता भाव कभी नहीं बदलना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि वे सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी संगठन के निर्माण के लिए काम करेंगे. साथ ही प्रदेश की मौजूदा Government की नाकामियों को उजागर कर कार्यकर्ताओं के सहयोग से डबल इंजन की Government लाने का संकल्प दोहराया. इस मौके पर उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम, महामंत्री एवं सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, सरोज सिंह, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, वरुण साहू, बलराम सिंह और जितेंद्र वर्मा सहित पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
भारत मेरी मातृभूमि है... दानिश कनेरिया के बयान ने मची खलबली, भारतीय नागरिकता लेने पर भी तोड़ी चुप्पी
क्या रोहित-कोहली खेले पाएंगे 2027 का वर्ल्ड कप? गावस्कर बोले मैच फिटनेस बनेगी बड़ी परीक्षा
गांव से अचानक गायब हो रही` थीं` बकरियां और मुर्गियां जब राज खुला तो दंग रह गए लोग पैरों तले खिसक गई जमीन
गौतमबुद्धनगर: नवरात्रि में वाहनों की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड, 6 हजार से अधिक वाहनों का हुआ पंजीकरण
कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल