Mumbai , 6 अक्टूबर . Bollywood Actor बॉबी देओल ने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बॉबी देओल को स्टार्स बधाई दे रहे हैं.
Actor बॉबी देओल ने भी अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह तो बस शुरुआत है. उन्होंने उस फिल्म के बारे में भी बताया है, जो उनके करियर में ‘लाइफ चेंजिंग’ साबित हुई.
Actor ने अपने तीन दशक लंबे सफर का जश्न मनाते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “30 सालों से पर्दे पर और पर्दे के पीछे कई तरह के जज्बात… आपके प्यार ने सब कुछ सार्थक कर दिया. वो आग अभी भी जल रही है और अभी तो यह मेरी बस शुरुआत है.”
वीडियो में Actor धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की फिल्मों जैसे ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’, ‘करीब’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘हम तो मोहब्बत करेगा’, ‘बिच्छू’, ‘अजनबी’, ‘हमराज’ की झलक दिखाई देती है. इसके बाद वो बताते हैं कि वह कौन सी फिल्म थी, जिसने उनकी लाइफ बदल दी.
यह वह दौर था, जब उनका करियर ग्राफ नीचे की तरफ जा रहा था. इस फिल्म का नाम बताते हुए बॉबी देओल कहते हैं, “मैंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर ‘एनिमल’ ने मेरे लिए सबकुछ बदल दिया. इस फिल्म से मुझे फैंस का जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा.”
इस वीडियो पर Actress प्रीति जिंटा ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, “बधाई हो लॉर्ड बॉबी, यह तो बस शुरुआत है. आपको ढेर सारा प्यार.”
दूसरी तरफ बॉबी देओल की बहन और Actress ईशा देओल ने उनके करियर की इस खास उपलब्धि का जश्न मनाया और उनको बधाई देते हुए इंस्टा स्टोरी में यही वीडियो शेयर किया.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 30 साल हो गए हैं आपको और आगे भी ऐसे ही चमकते रहो.
बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द ‘जन नायकन’, ‘अल्फा’ और ‘बंदर’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. हाल ही में वह वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ में भी दिखाई दिए थे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया
इतिहास के पन्नों में 08 अक्टूबर : आसमान की शान है हमारी वायुसेना
ब्लड ग्रुप A और B वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक: नई रिसर्च से खुलासा
Mumbai Thane Water Cut: ठाणे-मुंबई वालों के लिए अहम खबर! 7 से 10 अक्टूबर तक पानी की कटौती, देखें किन इलाकों में होगी दिक्कत
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता` चाहिए… हाईकोर्ट ने पूछा- सबूत कहाँ है?