Patna, 27 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब जहां सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर तेज होता जा रहा है. कांग्रेस ने social media के जरिए Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट के सामने आने के बाद भाजपा ने पलटवार करने में देरी नहीं की.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही बिहार आए थे, इसके बाद उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि चोरी कर ली. इतने विरोध झेलने के बाद भी फिर उसे दोहरा रहे हैं.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जननायक हैं, लेकिन India विरोधियों के, Pakistanियों के जननायक हैं. राहुल गांधी के नाम पर Pakistan में कितने जयकारे लगते हैं. वही जाकर ‘जननायक’ बन जाएंगे.
उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि आने वाले दो-चार साल के अंदर कांग्रेस सिमटते हुए इतनी छोटी बन जाएगी और सारे कांग्रेसी पार्टी छोड़ देंगे. उससे पहले ही राहुल गांधी को चले जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि न राहुल गांधी जननायक हैं और न तेजस्वी यादव नायक हैं. दिल्ली वाले और Patna वाले परिवारवादी पुत्र सिर्फ ‘नालायक’ हैं.
उन्होंने कहा कि अभी ‘जननायक’ नाम लिया है, कुछ दिन के बाद तो ‘लोकनायक’ भी बन जाएंगे. ये बेशर्म लोग हैं.
कांग्रेस ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे लाल रंग की एक किताब हाथ में लिए हुए हैं. इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने ‘जननायक’ लिखा.
इसमें राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का वीडियो है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने बिहार में एसआईआर के विरोध में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी साथ थे.
–
एमएनपी/एसके
You may also like

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी छठ महापर्व की बधाई, बोले-सभी की मनोकामना पूरी हो

'गिरीश म्हात्रे के पिता भानजी पटेल हैं, गौरी गुप्ता एक पुरुष', राहुल गांधी के बाद अब आदित्य ठाकरे ने फोड़ा वोटर लिस्ट की गड़बड़ी का बम

Bihar Election 2025: बिहार में तेज प्रताप के कैंडिडेट की लगी लॉटरी, सुगौली में महागठबंधन उम्मीदवार बन गए श्याम

पति का बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के` डर से युवक पहुंचा थाने

पाकिस्तान की जरूरत नहीं... ईरान से पहली बार ट्रेन के जरिए अफगानिस्तान पहुंचा डीजल, तालिबान की बल्ले-बल्ले




