देवघर, 29 जुलाई . झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास Tuesday सुबह कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 9 यात्रियों की मौत हो गई.
हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और घायलों को देवघर सदर अस्पताल के अलावा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कई श्रद्धालु बस के अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया.
बस में लगभग 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के उद्देश्य से देवघर आ रहे थे. इसी दौरान जमुनिया के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से उनकी बस की सीधी टक्कर हो गई. कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि कुछ लोग पूरी तरह सुरक्षित भी बताए जा रहे हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे हैं.
–
एसएनसी/केआर
The post देवघर: कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 9 की मौत, 21 घायल appeared first on indias news.
You may also like
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था : सुनील शर्मा
कांग्रेस ने हमेशा भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाए हैं : संजय उपाध्याय
उत्तराखंड में कौशल आधारित शिक्षा पर सरकार का विशेष फोकस : मंत्री धन सिंह
टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी तैनाती
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपिताें को 20 वर्ष की कैद