कोयंबटूर, 23 जुलाई . जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता के. अन्नामलाई ने Wednesday को कहा कि अगर नया उपराष्ट्रपति तमिल आएगा, तो हमें खुशी होगी.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य के कारण उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. अगर कोई अच्छा व्यक्ति चुना जाता है तो हमें खुशी होती है. खासकर अगर कोई तमिल आता है, तो हमें खुशी होती है.”
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (टीएनपीएससी) पेपर को लेकर बढ़ते विवाद पर उन्होंने कहा, “टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा में 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इनमें से 100 प्रश्न तमिल भाषा के होते हैं. इनमें से कुछ ऐसे प्रश्न पूछे गए हैं, जो पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हैं. कुछ परीक्षा केंद्रों में ग्रुप 4 के प्रश्न पत्रों को जिस तरह से रखा गया था, वह संदिग्ध है. हमारा कहना है कि परीक्षा ठीक से आयोजित नहीं की गई और परीक्षा के बाद प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने का तरीका भी सही नहीं है.”
पेरूर पाटेश्वरर मंदिर से जुड़े हालिया घटनाक्रम पर उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि मंदिर की भूमि में स्थित संपत्ति की वसूली होनी चाहिए. मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण है और उसका किराया ठीक से नहीं दिया जा रहा है. हमने इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता एच. राजा के नेतृत्व में एक चुनावी घोषणापत्र तैयार कर जारी किया है.”
उन्होंने कहा, “प्रति व्यक्ति आय के मामले में तमिलनाडु अभी भी दूसरे स्थान पर है. लेकिन द्रमुक के सत्ता में आने के बाद, हमारे और अन्य राज्यों के विकास के बीच का अंतर कम हो रहा है. उत्तर प्रदेश और कर्नाटक सहित कई राज्य और अधिक विकास कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि पूरे तमिलनाडु में स्थानीय सरकारों में हुई धोखाधड़ी की एक विशेष जांच दल द्वारा जांच होनी चाहिए. यह सच है कि तमिलनाडु में 100 दिवसीय रोजगार योजना में धोखाधड़ी हुई है.
–
एससीएच/एबीएम
The post नया उपराष्ट्रपति तमिल से बनेगा तो खुशी होगी : अन्नामलाई appeared first on indias news.
You may also like
दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट
वांग यी ने आसियान महासचिव से मुलाकात की
ट्यूरिंग पुरस्कार विजेता रॉबर्ट टार्जन के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
चौथा टेस्ट : 311 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन, भारत की खराब शुरुआत
ENG vs IND 2025: 'बुमराह दुर्भाग्यशाली रहे हैं'- जोनाथन ट्रॉट ने बताया मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत के संघर्ष का कारण