Patna, 27 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब 10 दिन से भी कम समय रह गया है. Tuesday को महापर्व छठ की समाप्ति के बाद चुनाव प्रचार के और रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. इस बीच, Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में उतरने जा रहे हैं, जबकि Prime Minister Narendra Modi एक बार फिर 30 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि पीएम Narendra Modi 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक बिहार में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे. भाजपा के एक नेता की मानें तो पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर एवं छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके उपरांत उनका दो नवंबर को बिहार आने का कार्यक्रम है. वे इस दिन पहले दो स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद Patna में रोड शो करेंगे. भाजपा इसे Prime Minister के सबसे व्यापक चुनावी अभियान के रूप में देख रही है.
भाजपा ने रोड शो की तैयारियां तेज कर दी हैं. बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने Sunday को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.
इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा और दरभंगा विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इस चुनाव में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा है और वे सकरा सुरक्षित विधानसभा के प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वे दरभंगा में राजद और महागठबंधन के उम्मीदवार की सभा को संबोधित करेंगे.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करने बिहार पहुंचेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने 16 दिनों तक बिहार में रहकर 1300 किमी की यात्रा की थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव में उनकी पहली जनसभा महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है. प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

वृंदावन के निधिवन में रहस्यमय घटनाएं: बुजुर्ग महिला के खुलासे

जबलपुर : लोगों के चक्काजाम के बाद पुलिस की कार्रवाई,चाकू लिए पांच आरोपित गिरफ्तार

मप्र के सभी नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन, श्रद्धा से मनाई जायेगी गीता जयंती

सिवनीः कुरई व लखनादौन में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही

सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए, वोट दीजिए.. अपील के साथ ही तेजस्वी आज जारी करेंगे चुनावी घोषणा-पत्र




