New Delhi, 27 जुलाई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने New Delhi में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है. उन्होंने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को एक राष्ट्रव्यापी रियल टाइम डेटा शेयरिंग तंत्र बनाने का निर्देश दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 8वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से एक बार न सिर्फ प्रस्थापित किया, बल्कि दुनिया के सामने बहुत अच्छे तरीके से इसका परिचय ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया.
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में बिखरी हुई अनेक समस्याओं का समाधान करने का काम मोदी सरकार ने किया. भारत सबसे तेज इमर्जिंग इकॉनोमी में से एक है, इसलिए देश के सामने चुनौतियां भी बढ़ी हैं, हमें और सजग रहकर समस्याओं से निपटना होगा. वरिष्ठ अफसरों द्वारा युवा अफसरों को मार्गदर्शन देने, उन्हें समस्याओं से परिचित कराने और समाधान खोजने की प्रक्रिया का मार्ग दिखाने में यह सम्मेलन महत्वपूर्ण है.
अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों के पुलिस बल और केंद्रीय जांच एजेंसियों को विश्व में सबसे बेहतर बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए. देश में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए रियल टाइम डेटा शेयरिंग का विश्वसनीय इकोसिस्टम बनाएं. सभी एजेंसियों के अप्रोच में सुरक्षा का दृष्टिकोण, सजगता की आदत और समन्वय उनकी कार्यपद्धति का हिस्सा होना चाहिए.
–
डीकेपी
The post राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलनः अमित शाह ने रियल टाइम डेटा शेयरिंग के लिए विश्वसनीय इकोसिस्टम बनाने पर दिया जोर appeared first on indias news.
You may also like
तमिलनाडु: पीएम मोदी आज सम्राट राजेंद्र चोल की स्मृति में करेंगे सिक्का जारी
'सैयारा' को इस कोरियन फ़िल्म का रीमेक बताने के दावे में कितना है दम
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
घर में चोरी की कोशिश करते पकड़ाया युवक, देने लगा आत्महत्या की धमकी, जानें पूरा मामला
भड़के हाथी ने एक टक्कर में चकनाचूर कर दी वन विभाग की स्कॉर्पियो, मौत सामने देख कांप गई टीम, ग्रामीण को पैरों से रौंदा