नागपुर, 1 सितंबर . महात्मा गांधी के परपोते और गांधी फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी तुषार गांधी ने नागपुर में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा एक साथ आ रहे हैं. इस बीच वे 28 सितंबर को नागपुर में एक पब्लिक रैली करेंगे और उसके बाद 29 सितंबर की सुबह से दीक्षाभूमि से पदयात्रा शुरू करके 2 अक्टूबर को सेवाग्राम में पदयात्रा खत्म करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद के साथ बातचीत में तुषार गांधी ने कहा, “2 अक्टूबर को गांधी जयंती तो है ही. इसके साथ इस साल दशहरा भी 2 अक्टूबर को ही है. दशहरे में आरएसएस अपना स्थापना दिवस भी सेलिब्रेट करता है और इस बार वो लोग शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं तो बहुत जोर-शोर से उसका आयोजन करेंगे, तो हमने यह सोचा कि 28 सितंबर को नागपुर में एक पब्लिक रैली करेंगे और उसके बाद 29 सितंबर की सुबह से दीक्षाभूमि से पदयात्रा शुरू करके 2 अक्टूबर को सेवाग्राम में पदयात्रा खत्म करेंगे. पदयात्रा का नाम ‘संविधान सत्याग्रह यात्रा’ है और उसमें हम लोग संविधानिक लोकतंत्र के बारे में बात करेंगे, नफरत की राजनीति के खिलाफ बात करेंगे और अन्याय और अस्मिता के खिलाफ भी बात करेंगे. यात्रा के लिए 1 गाना भी बनाया गया है.
वोट चोरी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की जो विश्वसनीयता है वह कमजोर होती जा रही है. दिन-ब-दिन और ज्यादा अविश्वसनीय देख रहे हैं जिस रवैया से उनके ऊपर लगे इल्जामों से अपना मुंह फिरा रहे हैं. पारदर्शिता जिस प्रकार से इस इलेक्शन कमिशन में खत्म की जा रही है उससे यह प्रश्न उठाना लाजिमी हो गया.”
महाराष्ट्र के Chief Minister ने कहा जो गांधीवादी संगठन है उसमें अर्बन नक्सल घुस गए इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “एक Chief Minister होते हुए वह गैर जिम्मेदाराना स्टेटमेंट कर रहे हैं वह उनको शोभा नहीं देता क्योंकि ऐसा करके वह गांधीवादियों के सर पर एक टारगेट भी बना रहे हैं और यह उनके लिए अच्छी बात नहीं है, लेकिन यह दर्शाता है कि वह किस तरह से गांधीवादी विचार से आज भी डर जाते हैं और गांधीवादीयों में जो एक क्रांतिकारी जज्बा है उसका उनको कितना खौफ है. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि हम भले नक्सलों के तरीकों से उसका विरोध करें और उसको अमान्य करें लेकिन उनका उद्भव भी सामाजिक अन्याय के प्रश्न में से हुआ है और जब तक हम उन प्रश्नों को एड्रेस नहीं करेंगे ऐसे प्रॉब्लम्स बनते रहेंगे तो Chief Minister के पद पर बैठा हुआ आदमी कुछ प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश ना करें और लोगों पर इल्जाम लगाने की फितरत रखे तो वह भी एक गैर जिम्मेदाराना बात है.”
बिहार विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “बिहार में परिवर्तन के लिए एक आशा है, उम्मीद है, पर वोट चोरी का मामला बिहार की जनता से कनेक्ट कर पा रहा है, जिसके कारण यह लगता है कि आने वाले चुनाव में वोट चोरी का मुद्दा बहुत प्रभावित करेगा. इसके साथ-साथ 20 साल के एक Chief Minister के सत्ता के बावजूद बिहार के लोगों में जो प्रश्न अभी भी मौजूद हैं, वे भी महत्वपूर्ण रहेंगे.”
मराठा आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैं Mumbai से आया हूं. जरांगे के मोर्चे से Mumbai के लोगों को तकलीफ हो रही है. लेकिन 3 दिन के 4 दिन हुए हैं. लॉ एंड ऑर्डर पर कोई दिक्कत आई हो ऐसा कहीं पर भी हमने नहीं देखा. ऐसा बड़ा मोर्चा आता है, ऐसा आंदोलन होता है, तो तकलीफ तो होगी ही.”
जब तुषार गांधी से पूछा गया कि क्या लगता है मराठा ओबीसी महाराष्ट्र में तूल पकड़ेगा, तो इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह प्रॉब्लम सुलझाने की जरूरत है. उसको एड्रेस करना सत्ता का फर्ज है, और अगर वो ये नहीं करती है तो जन आक्रोश को उसे सामना करना पड़ेगा.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
इस मुस्लिम देश की PM पत्नी ने शी जिनपिंग से हाथ मिलाने से किया इनकार, भारत भी हैरान!
इतना सस्ता फोन, लेकिन टिकाऊपन में iPhone को भी देगा टक्कर, देखें Itel A90 की खासियतें
दांतों` की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
तनाव से फिटनेस तक: शिक्षकों की सेहत में आया जबरदस्त बदलाव!
जोधपुर में भेड़िया के हमले से घायल व्यक्ति में दिखे रेबीज के लक्षण, वीडियो में जाने अस्पताल प्रशासन के उड़े होश