जोहान्सबर्ग, 30 अक्टूबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत Thursday को डरबन के निकट जिम्बाब्वे में जी-20 संस्कृति कार्य समूह की चौथी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री गायटन मैकेंजी के साथ बैठक की.
Union Minister ने द्विपक्षीय सांस्कृतिक सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए India और दक्षिण अफ्रीका की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
‘एक्स’ पर साझा किए गए एक बयान में, Union Minister शेखावत ने कहा, “चौथी जी20 संस्कृति कार्य समूह बैठक के दौरान, दक्षिण अफ्रीका के खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री, गायटन मैकेंजी के साथ सार्थक द्विपक्षीय वार्ता हुई. India और दक्षिण अफ्रीका महात्मा गांधी की विरासत में निहित ऐतिहासिक बंधन साझा करते हैं और द्विपक्षीय सांस्कृतिक सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन के माध्यम से संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “दक्षिण अफ्रीका की जी20 अध्यक्षता में जी20 सांस्कृतिक कार्य समूह की चौथी पूर्ण बैठक में भाग लिया. यह मंच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सांस्कृतिक नेताओं को वैश्विक सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार देने वाले प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ लाता है. Prime Minister मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, India वैश्विक सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा दे रहा है, संवाद को बढ़ावा दे रहा है, और साझा वैश्विक भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में अपनी समृद्ध सभ्यतागत विरासत को प्रदर्शित कर रहा है.”
दक्षिण अफ्रीकी Government द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान, नेताओं ने संस्कृति पर क्वाडुकुजा घोषणा को अपनाया. यह सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, रचनात्मक उद्योगों को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक विविधता और संवाद को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए एक सामूहिक ढांचे की रूपरेखा प्रस्तुत करता है.
बयान में कहा गया, “आज क्वाज़ुलु-नताल प्रांत के क्वादुकुजा के आसपास जिम्बाली में आयोजित चौथी जी20 संस्कृति कार्य समूह मंत्रिस्तरीय बैठक का सफल समापन हुआ. बैठक का समापन संस्कृति पर क्वादुकुजा घोषणापत्र को अपनाने के साथ हुआ.”
बता दें कि डरबन में India के महावाणिज्य दूत नितिन येओला ने भी डरबन में एक डिनर का आयोजन किया, जिसमें Union Minister और प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य शामिल हुए.
–
केके/डीकेपी
You may also like
 - गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले अभिषेक शर्मा की कितनी है नेटवर्थ? इतने करोड़ के हैं मालिक
 - CA Result 2025 Date Tentative: सीए का रिजल्ट कब आएगा? ICAI ने बता दी संभावित डेट, जानिए कैसे करेंगे चेक
 - वापसी मैच ही बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट, 28 साल के अनजान खिलाड़ी ने किया आउट
 - हिंद महासागर में चीन की हर गतिविधि पर भारत की नजर, दुश्मन को देंगे कड़ा जवाब
 - झारखंड के आईपीएस अधिकारी अमोल होमकर और माइकल राज सहित 14 अन्य को केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता पदक





