लेह, 24 सितंबर . social media पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि लद्दाख में हुई हिंसा में कांग्रेस पार्टी का एक स्थानीय नेता सक्रिय रूप से शामिल था.
मालवीय ने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “लद्दाख में दंगा कर रहा यह व्यक्ति फुंतसोग स्टैनजिन त्सेपग है, जो कांग्रेस पार्टी के ऊपरी लेह वार्ड से पार्षद हैं.”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीडियो में यह कांग्रेस नेता साफ तौर पर भीड़ को उकसाते हुए और हिंसा में भाग लेते हुए नजर आ रहा है, जिसने भाजपा कार्यालय और हिल काउंसिल को निशाना बनाया.
मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में सवाल पूछते हुए लिखा, “क्या यही वह अशांति है जिसकी कल्पना राहुल गांधी कर रहे हैं?” फिलहाल इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच, कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. घटना से जुड़े वीडियो और फोटो social media पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो को लेकर social media यूजर्स की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए खुद की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लेह और लद्दाख में हिंसा बेहद चिंताजनक है. लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है? जम्मू दशकों से राज्य का दर्जा मांग रहा है, फिर भी उसने कभी हिंसा का सहारा नहीं लिया. अपने लद्दाख के भाइयों और बहनों से मेरी हार्दिक अपील है कि हिंसा कोई समाधान नहीं है.”
वीडियो संदेश में एसपी वैद ने कहा कि लेह में भाजपा के कार्यालय को जला दिया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी मुद्दे का हल नहीं है. उन्होंने जम्मू का उदाहरण देते हुए कहा कि जम्मू दशकों से राज्य का दर्जा मांग रहा है, फिर भी यहां इस तरह की हिंसा नहीं हुई.
‘एक्स’ पर जारी वीडियो संदेश में एसपी वैद ने कहा कि India Government से मिलकर बातचीत के जरिए इसका हल निकालना चाहिए.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर हैं : प्रवीण खंडेलवाल
आरएसएस देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है: शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी` फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
रोहित शर्मा से BCCI ने छिनी कप्तानी, छलका दिग्गज खिलाड़ी का दर्द, नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात
भारी बारिश से जलपाईगुड़ी जलमग्न, बानरहाट-बिन्नागुड़ी में भी बाढ़ के हालात