Patna, 10 सितंबर . उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए गठबंधन के सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद से लगातार विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगा रहा है. इसपर Union Minister गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब बैलेट से होता है तब भी वोट चोरी, जब ईवीएम से होता है तब भी वोट चोरी. उन्होंने कहा कि मतदान से पहले राहुल गांधी ने अनाउंस किया कि हमारा 318 वोट सुनिश्चित है, तो उनका वोट गया कहां?
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने वोट को भी नहीं संभाल पाई. ईवीएम में हार जाए तो चोरी, अब तो दो चुनाव हुए. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल कह रहे थे कि हम कांस्टीट्यूशन क्लब में बैलेट से जीते हैं. हम दोनों एक ही पार्टी के थे, तो वह कहां से आ गए? अभी उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ, वह भी बैलेट से हुआ, इसमें भी हार गए.
मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी चुनाव हो, हारने के बाद विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगाने लगता है, और अब कुछ दिन के बाद राहुल गांधी कहेंगे कि हारने वाला सरकार में बैठेगा. यही उनके लिए फिक्स्ड स्लोगन होगा.
वहीं तेजस्वी यादव ने माई बहिन योजना के फार्म भरवाने गए उनके कार्यकर्ताओं को धमकाए जाने का आरोप लगाया है, जिसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि माई बहन योजना बिहार की जनता के साथ फ्रॉड है. गिरिराज सिंह ने सवाल किया कि क्या माई बहिन योजना Government of India की योजना है या State government की योजना है? अगर State government या केंद्र सरकार की योजना नहीं है तो फिर यह योजना है किसकी? गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता को ठगने के लिए राजद के नेताओं पर फ्रॉड का केस होना चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अराजकता वाले लोग हैं और अराजकता की ही बात करेंगे.
–
प्रतीक्षा/डीएससी
You may also like
किसानों के लिए दीवाली गिफ्ट: मोदी सरकार ने लॉन्च किए 42,000 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट्स!
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट