गौतमबुद्ध नगर, 25 जून . गौतमबुद्ध नगर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने, मृत्यु दर को कम करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. सड़क सुरक्षा को समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरता से लेते हुए आपसी सांमजस्य स्थापित कर निरंतर अपनी-अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में पेट्रोल पंप संचालकों से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ पॉलिसी का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए और यदि कोई भी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट वाले दो दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल देता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें.
उन्होंने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस, तीनों अथॉरिटी सहित संबंधित अधिकारियों को कहा कि नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं संबंधित विभागीय अधिकारी जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट हैं, उनमें आपसी सांमजस्य स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवैध कट और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र को खत्म करें. इससे जनपद में सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर को कम किया जा सके.
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एआरटीओ से कहा कि हिट एंड रन केस के संबंध में प्रख्यापित नियमावली के अनुपालन में जनपद में गठित कमेटी के माध्यम से सभी प्रकरणों पर विचार करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके. जनपद में अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों एवं यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई करें.
इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडेय, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया.
–
पीकेटी/एबीएम/डीएससी
You may also like
विधानसभा में गड़बड़ी के आरोप को हाईकोर्ट ने नहीं माना, लेकिन जनता की अदालत है महत्वपूर्ण: मनोज झा
जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज, वैन डेर ड्यूसेन को दक्षिण अफ्रीका की कमान
Government Scheme: इस योजना में सरकार तीन कैटेगिरी में बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेती है सरकार, जान लें आप
राजस्थान में मौसम विभाग का डबल अलर्ट! 25 जिलों में झमाझम बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे तेज अंधड़
पॉल पोग्बा की फुटबॉल में वापसी, एएस मोनाको से किया दो साल का करार