लखनऊ। यूपी की राजधानी में बुधवार रात पारिवारिक विवाद के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी सास और रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना आलमबाग क्षेत्र के गढ़ी कनौरा में हुई। पुलिस ने आरोपी दामाद को मौके से ही पकड़ लिया।
आलमबाग के गढ़ी कनौरा इलाके में रहने वाले 73 वर्षीय अनंत राम रेलवे के आरपीएसएफ से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल थे। वह अपनी पत्नी आशा देवी और शिक्षिका बेटी पूनम के साथ रहते थे। पूनम का विवाह लगभग दस साल पहले जगदीप नामक युवक से हुआ था, जो निशातगंज क्षेत्र का निवासी है। आरोप है कि जगदीप शराब का आदी था और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था।
घरेलू कलह के चलते पूनम अप्रैल माह में अपने तीन वर्षीय बेटे को लेकर मायके आ गई थी। बुधवार रात करीब 9:30 बजे जगदीप नशे की हालत में ससुराल पहुंचा। उसने पूनम से अपने साथ चलने को कहा, जिस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के दौरान मारपीट हुई और जब सास-ससुर ने बीच-बचाव किया, तो जगदीप ने बैग से चाकू निकाल कर पहले पत्नी को धक्का दिया और फिर अनंत राम व आशा देवी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
चाकू से गंभीर रूप से घायल दंपती को मोहल्लेवाले तुरंत लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद भाग रहे आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
You may also like
रेयर अर्थ मेटल पर टूटेगा चीन का एकाधिकार! भारत में मिल रहे अच्छे संकेत, दुर्लभ पृथ्वी तत्व पर क्वाड कैसे करेगा मदद
Condom Tips- सालभर में कितने बिकते हैं महिलाओं वाले कंडोम, जानिए रिपोर्ट्स क्या कहती हैं
Petrol Price- किस देश में मिलता हैं सबसे सस्ता पेट्रोल, आइए जानें
काशी विश्वनाथ धाम से उठी स्वच्छता की अलख
जाति विशेष का नाम लेकर रामकथा की बात नहीं होनी चाहिए — दयाशंकर सिंह