New Delhi, 8 अगस्त . पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 8 अगस्त से हो रही है. इस सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
बाबर आजम को वर्तमान समय का पाकिस्तान का श्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन और शतक बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाबर के पास पाकिस्तान के श्रेष्ठतम ओपनर्स में शुमार सईद अनवर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
सईद अनवर पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अनवर ने अपने करियर में 20 शतक लगाए. बाबर आजम वनडे में 19 शतक लगा चुके हैं. अगर तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह दो और शतक लगा लेते हैं, तो सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पाकिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
2015 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले बाबर आजम ने 131 वनडे की 128 पारी में 19 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 6,235 रन बनाए हैं. वह सईद अनवर के बाद पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
सईद अनवर के वनडे करियर पर गौर करें तो बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 1989 से लेकर 2003 के बीच 247 वनडे मैचों की 244 पारियों में 20 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए 8,824 रन बनाए. सईद अनवर ने 21 मई 1997 को 194 रन की पारी खेली थी. 2010 तक वनडे क्रिकेट की यह सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी. 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 200 रन की पारी खेल अनवर का रिकॉर्ड तोड़ा था. यह वनडे का पहला दोहरा शतक था.
–
पीएके/केआर
The post बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं appeared first on indias news.
You may also like
पति मरते समय अपनी बीवी से- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे, बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी, पढ़ें आगे..
Health Tips: 30 दिनों के लिए खाना बंद कर दे आप भी चीनी, फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क
टैरिफ़ क्या होता है और जानिए किसे चुकानी पड़ती है इसकी क़ीमत
Ireland में 6 साल की मासूम पर क्रूर नस्लीय हमला, गुप्तांग पर भी आई चोटें
8वां वेतन आयोग: क्या पेंशनर्स को मिलेगा फायदा? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल!