भुवनेश्वर, 7 जुलाई . ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 6 जुलाई को भुवनेश्वर के बीएम हाई स्कूल में आयोजित 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा लगाया.
मुख्यमंत्री माझी ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण को बचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी अगली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वस्थ जीवन देने की जिम्मेदारी भी है. ‘एक पेड़ मां के नाम’ एक भावनात्मक पहल है जो हमें प्रकृति और अपने रिश्तों को जोड़ने की याद दिलाती है.
‘वन महोत्सव’ हर साल पूरे राज्य में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य वनों की महत्ता, वृक्षारोपण और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है.
ये एक अवसर है जब सभी मिलकर हरियाली बढ़ाने और प्रकृति को सहेजने का संकल्प लेते हैं.
वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने कहा कि राज्य सरकार वन क्षेत्र को बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और गांवों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
यह विशेष अभियान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ मां के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को भी मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया, भुवनेश्वर सेंट्रल के विधायक बाबू सिंह और भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास भी मौजूद थीं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों, पर्यावरण प्रेमियों और आम लोगों ने भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया.
–
वीकेयू/केआर
You may also like
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर… हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
HC Dismissed Plea Challenging UP Primary Schools Merger : यूपी में प्राइमरी स्कूलों के विलय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले का बताया सही
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज
पारंपरिक परिधानों में विधि-विधान के साथ हरेला की बुवाई
पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा झाली माली मंदिर:महाराज