Mumbai , 31 अगस्त . मशहूर संगीत जोड़ी सलीम-सुलेमान अपना नया गाना ‘श्रृंगार’ लेकर आ रही है. यह बहुत जल्द ही रिलीज होने वाला है. जिसे उन्होंने मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को समर्पित किया है.
गीत का प्रोमो सलीम मर्चेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘भूमि 2025’ एल्बम का नया गाना ‘श्रृंगार’ Monday को रिलीज होगा. जल्द ही इसे अधिकतर ऑडियो प्लेटफॉर्म पर सुना जा सकेगा.
गायिका-गीतकार श्रद्धा पंडित ने इसे लिखा है. ‘श्रृंगार’ एक क्लासिकल पॉप सॉन्ग है. इस गाने को गायक शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है और रचना सलीम-सुलेमान ने की है.
संगीतकार जोड़ी के अनुसार ये उनकी ओर से दिवंगत तबला वादक जाकिर हुसैन को भावभीनी श्रद्धांजलि है. सलीम-सुलेमान उस्ताद जाकिर हुसैन साहब और शंकर महादेवन के साथ मिलकर एक गाना बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न सका.
गाने के बारे में बात करते हुए सलीम मर्चेंट ने कहा, “जाकिर भाई और शंकर भाई के साथ इस गीत को बनाने का विचार पिछले साल अक्टूबर के अंत में आया. नवंबर में सुलेमान और मैंने इसकी मूल धुन तैयार कर ली थी. शंकर को यह बहुत पसंद आई, लेकिन उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इसे जाकिर भाई को न भेजूं क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी. 15 दिसंबर को हम सबने उन्हें खो दिया. मैंने अपने पिता समान गुरु को खो दिया, यह मेरे और संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति थी. हमने उनके साथ यह गीत बनाने का फैसला किया था, इसलिए स्वाभाविक ही था कि हम इसे एक श्रद्धांजलि के रूप में बनाएं और उन्हें समर्पित करें.”
शंकर महादेवन ने कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन बहुत महान कलाकार थे, उन्हें संगीत की असीम जानकारी थी. शंकर ने बताया कि मंच पर उनके साथ प्रस्तुति देने से लेकर दुनिया भर की यात्रा करने तक, उनकी उपस्थिति में हमने सिर्फ संगीत ही नहीं सीखा, बल्कि विनम्रता, सौहार्द, टीम वर्क और संगीत के जरिए सकारात्मकता फैलाने की कला भी सीखी.
उन्होंने कहा कि यह गाना उनकी तरफ से उस्ताद जाकिर हुसैन को एक ट्रिब्यूट यानी श्रद्धांजलि है.
–
जेपी/केआर
You may also like
रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज कांड: IG प्रवीण कुमार ने संभाली जांच की कमान, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई!
सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ, आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं
हम धर्मस्थल मामले की जांच एनआईए को नहीं सौंपेंगे : कर्नाटक गृह मंत्री
बेहतर जलापूर्ति और मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी करेंगे रात्रि प्रवास : स्वतंत्र देव सिंह
India-US Trade Deal: डेडलाइन पर नहीं, फायदे पर होती है हमारी डील... ट्रंप के लिए भारत ने खींच दी लकीर, बहुत कुछ होना बाकी