Next Story
Newszop

दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Send Push

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएनएस). दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि पिछले मैच में ओस पड़ी थी इसलिए वह चांस नहीं लेना चाहते थे. दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं है. अक्षर ने कहा कि यह एक 190 के आसपास वाली विकेट लग रही है. अक्षर ने कहा कि उनकी टीम वर्तमान में रहना चाहती है और परिणाम पर अधिक ध्यान नहीं दे रही है.

कोलकाता की टीम में एक बदलाव है, अनुकूल रॉय की वापसी हुई है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि इस विकेट को पढ़ना मुश्किल है. रहाणे ने कहा कि प्लेऑफ के समीकरण के बारे में ना सोचना कठिन है लेकिन उनकी टीम एक मैच को एक मैच के तौर पर ले रही है. रहाणे ने कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों को भांप कर उस अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करेगी.

पिच रिपोर्ट : आज का मुकाबला पिच नंबर पांच पर खेला जाना है. स्क्वायर बाउंड्री 62 मीटर है, जबकि कवर लॉन्ग ऑन बाउंड्री 69 मीटर है. आउटफील्ड तेज रह सकता है.

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब : मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया, मयंक मार्कंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंत चमीरा, मुकेश कुमार

इम्पैक्ट सब : आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुर्णा विजय, समीर रिजवी, डोनावन फरेरा

–आईएनएस

आरआर/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now