New Delhi, 17 अगस्त . साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने Sunday को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डीपीएल) के 25वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ 46 रन से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई.
अंकुर कौशिक ने अनमोल शर्मा के साथ 6.4 ओवरों में 70 रन की साझेदारी की. अंकुर 17 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अनमोल शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया.
अनमोल ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के और पांच चौके निकले.
इनके अलावा कुंवर बिधूड़ी ने टीम के खाते में 22 रन का योगदान दिया, जबकि पांचाल ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए.
विपक्षी टीम की ओर से रजनीश दादर और ललित यादव ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट झटके, जबकि आयुष सिंह के हाथ दो विकेट लगे. इनके अलावा प्रदीप पाराशर ने एक शिकार किया.
इसके जवाब में पुरानी दिल्ली 6 की टीम 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर 138 के स्कोर पर सिमट गई.
टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई. सात रन तक पुरानी दिल्ली ने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से ललित यादव ने 28 गेंदों में 22 रन बनाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की.
ललित यादव जब आउट हुए, उस समय तक टीम 74 के स्कोर तक सात विकेट गंवा चुकी थी. यहां से एकांश डोभाल ने रजनीश दादर के साथ आठवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की.
एकांश 42 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस जुझारू पारी में तीन छक्के और सात चौके शामिल थे, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.
विपक्षी टीम की ओर से सुमित बेनीवाल ने 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि अभिषेक खंडेलवाल ने चार विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा अमन भारती ने एक शिकार किया. सुमित को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
–
आरएसजी
You may also like
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैंˈ रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस
बिहार: सीएम नीतीश ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए दी शुभकामनाएं, जदयू के समर्थन की पुष्टि की
अमेरिकी ट्रेड एडवाइजर बोले- भारत को रूस से क्रूड ऑयल खरीदना बंद करना होगा, इससे यूक्रेन युद्ध को मिल रही फंडिंग
लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्तˈ आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब
कक्षा 3 का लड़का, 8 साल की लड़की और टॉयलेट… साथ पढ़ने वाली छात्रा ने भी दिया साथ, किया ऐसा कांड की नहीं हो रहा किसी को यकीन