पुणे, 12 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Saturday को 16वें रोजगार मेले का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान देशभर में 47 विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसी क्रम में पुणे में करीब 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल मौजूद रहे.
रोजगार मेले के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि इन मेलों का उद्देश्य देश की सेवा के लिए युवाओं को आगे लाना और उन्हें शासन व्यवस्था का सक्रिय हिस्सा बनाना है. रोजगार मेले के जरिए युवाओं को मिला बड़ा अवसर मिला है.
पुणे में आयोजित रोजगार मेले के दौरान मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रयासों से पिछले 3-4 वर्षों में देशभर में 15 बड़े रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं. पुणे में 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इन मेलों का उद्देश्य देश की सेवा के लिए युवाओं को आगे लाना और उन्हें शासन व्यवस्था का सक्रिय हिस्सा बनाना है.
मोहोल ने बताया कि अब तक लाखों युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. सिर्फ Saturday के मेले में ही 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इससे मोदी सरकार की देश के युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई देती है.
इसके साथ हीं चेन्नई के पेरम्बूर स्थित आईसीएफ परिसर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने रेलवे, वित्त, डाक और राजस्व विभागों में विभिन्न पदों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे.
बता दें कि देशभर के 47 विभिन्न स्थानों पर Saturday को 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन के पद सहित भारत सरकार के अन्य विभागों में विभिन्न पदों से जुड़े नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
–
एएसएच/जीकेटी
The post रोजगार मेले के जरिए युवाओं को मिला बड़ा अवसर : केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल first appeared on indias news.
You may also like
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे हैˈ
उत्तर प्रदेश में युवक के साथ हुई हैरान करने वाली घटना: धोखे से ऑपरेशन का मामला