New Delhi, 12 अगस्त . भारत के मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना ‘वनएक्सबेट’ मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए Wednesday को ईडी कार्यालय आएंगे. यह अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और उनके सेलिब्रिटी प्रमोटर्स पर चल रही कार्रवाई का एक हिस्सा है.
ईडी सूत्रों ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म खुद को कौशल-आधारित खेलों की मेजबानी करने वाला प्लेटफॉर्म बताता है, लेकिन इनमें ऐसे एल्गोरिथम का इस्तेमाल किया गया है, जो मौजूदा भारतीय कानूनों के तहत उन्हें ‘गैंबलिंग ऑपरेशन’ के रूप में वर्गीकृत करते हैं.
‘वनएक्सबेट’ ने सुरेश रैना को गेमिंग एम्बेसडर बनाते हुए उन्हें ‘रेस्पोंसिबल गेमिंग एंबेसेडर’ का नाम दिया था. सुरेश रैना भारत के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. उन्हें बेहतरीन फील्डर भी माना जाता है.
सुरेश रैना ने भारत की ओर से 226 वनडे मुकाबलों में 5,615 रन बनाए हैं, जबकि 78 टी20 मुकाबलों में 1,605 रन बनाए हैं. वहीं, 18 टेस्ट मैचों में उनके नाम 768 रन दर्ज हैं. रैना तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं.
इस जांच में पहले ही कई मशहूर हस्तियों का नाम सामने आ चुका है. Monday को एक्टर राणा दग्गुबाती फिल्म की व्यस्तताओं के कारण 23 जुलाई को जारी अपने समन को स्थगित करने की मांग के बाद हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए थे.
राणा दग्गुबाती Monday को हैदराबाद के बशीराबाद स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऐप के प्रचार के लिए पैसे मिले या नहीं. अगर पैसे मिले, तो उन्हें कहां खर्च किया गया.
मई में तेलंगाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार से कथित संबंध के आरोप में दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत 25 प्रसिद्ध अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ और भी लोगों को नोटिस जारी किए जा सकते हैं.
एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच जारी है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है.
–
आरएसजी/डीएससी
You may also like
Aaj ka Mesh Rashifal 14 August 2025 : मेष राशि का आज का भाग्यफल जोश और आत्मविश्वास चरम पर, पर ये गलती न करें
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
War 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने पहले दिन 155,000 टिकटों की बिक्री की