Next Story
Newszop

रांची और लोहरदगा में स्कूली छात्रों की पिटाई, सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के निर्देश

Send Push

रांची, 24 अगस्त . झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन ने रांची और लोहरदगा जिले में दो स्कूली छात्र-छात्रा की बेरहम पिटाई की घटनाओं पर संज्ञान लिया है. उन्होंने दोनों जिलों के उपायुक्तों को इन घटनाओं की जांच कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पहली घटना रांची के खलारी स्थित बमने उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है, जहां स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयधन महतो और दो शिक्षकों जितेंद्र महतो एवं राजनाथ महतो पर एक आदिवासी छात्रा की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा है. छात्रा की मां का कहना है कि पिटाई के कारण बेटी के कंधे की हड्डी और पसली टूट गई है.

छात्रा और उसकी मां Saturday को इस घटना की लिखित शिकायत लेकर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिलने पहुंची थीं. इसकी जानकारी Chief Minister हेमंत सोरेन तक भी पहुंची. इसके बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है.

दूसरी घटना लोहरदगा जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत पलमी गांव स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल की है. यहां यूकेजी में पढ़ने वाले आठ वर्षीय प्रिंस उरांव को कथित रूप से स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो ने डंडे से पीटा. इससे बच्चे का एक पांव और हाथ की अंगुली टूट गई है. बच्चे के पिता सुकरा उरांव ने इसे लेकर थाने में आवेदन दिया है.

आवेदन के अनुसार, प्रिंस स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है. 20 अगस्त को कक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसे कार्यालय में बुलाया और बुरी तरह पीटा. आरोप है कि शिक्षिका ने चेतावनी दी कि विद्यालय से जुड़ी किसी भी बात की शिकायत घरवालों या अन्य लोगों से न की जाए.

दूसरी तरफ, संत मेरी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को खारिज कर दिया है. स्कूल के निदेशक जय इशू मिंज ने कहा कि शिक्षिका पर लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार है. विद्यालय में किसी तरह की मारपीट की घटना नहीं हुई है. Chief Minister हेमंत सोरेन ने इस घटना की जानकारी मिलने पर जिले के उपायुक्त को तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बच्चे का इलाज और काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है.

एसएनसी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now