Mumbai , 16 अक्टूबर . दीपावली के अवसर पर भारतीय दर्शकों का खूब मनोरंजन होने जा रहा है. फेस्टिव सीजन पर सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं.
इनमें हॉरर-कॉमेडी से लेकर इंटेंस ड्रामा तक शामिल हैं. इनमें हर वर्ग के दर्शक के लिए फिल्में और सीरीज उपलब्ध हैं.
महायोद्धा राम 3डी : Bollywood Actor कुणाल कपूर और मौनी रॉय की माइथोलॉजिकल एपिक महायोद्धा राम 3डी 17 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. रायजादा रोहित जयसिंह वैद ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह 3डी फिल्म भगवान राम के राजकुमार से धर्म के लिए लड़ने वाले योद्धा तक का सफर दिखाएगी. इसमें जिमी शेरगिल और गुलशन ग्रोवर भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते दिखाई देंगे.
थामा : Bollywood स्टार आयुष्मान खुराना की वैम्पायर हॉरर-कॉमेडी का इंतजार इस दीपावली पर खत्म हो रहा है. इसमें रश्मिका मंदाना उनके अपोजिट दिखाई देंगी. यह 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदित्य सरपोतदार ने इसे डायरेक्ट किया है. मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक शख्स की कहानी है जो जाने-अनजाने में एक पिशाच को जगा देता है और खुद भी एक पिशाच बन जाता है.
एक दीवाने की दीवानियत : इस फिल्म में Bollywood Actor हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी दिखाई देगी. इसमें इंटेंस लव स्टोरी, पैशन, और हार्टब्रेक की इमोशनल कहानी है. मिलाप मिलन जावेरी ने इसे डायरेक्ट किया है. यह पहली बार है जब हर्षवर्धन और सोनम की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. यह 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भागवत चैप्टर 1 – राक्षस : यह मशहूर Actor जितेंद्र कुमार और अरशद वारसी की डार्क थ्रिलर सीरीज है. इंस्पेक्टर विश्वास भागवत मिसिंग गर्ल्स केस को सुलझाते समय कुछ डार्क सीक्रेट्स को सामने लाता है. अक्षय शेरे ने इसे डायरेक्ट किया है. ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह 17 अक्टूबर को ज़ी5 पर रिलीज होगी.
ग्रेटर कलेश : Bollywood Actress अहसास चन्ना की फैमिली ड्रामा 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. आदित्य चांडियोक ने इसे डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी रितु मागो ने लिखी है. इसमें ट्विंकल हांडा की अतरंगी फैमिली आपका मनोरंजन करती दिखाई देगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Multibagger Stocks : पिछली दिवाली के ये शेयर, जिसने खरीदे वो बन गया करोड़पति
ऊंचे लेवल पर कंसोलिडेशन दिखा सकता है शेयर बाज़ार, निफ्टी की नई उड़ान की तैयारी, ये स्टॉक हैं फिलहाल टॉप गेनर्स
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट के अफवाहों पर किया साफ-साफ बयान, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तोड़ी चुप्पी
CBSE का चौथा अनुस्मारक: कक्षा 9 और 11 के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि
दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ी सैलरी